PM मोदी के पोस्ट से बौखलाए मोहसिन नकवी, ट्रॉफी चोर ने दिया ये बेतुका जवाब
Published - 29 Sep 2025, 03:53 PM | Updated - 29 Sep 2025, 03:59 PM

Table of Contents
Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच और भावनाओं से भर दिया। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता।
जीत के बाद पूरा भारत जश्न मना रहा था, लेकिन मैदान पर मिली इस ऐतिहासिक सफलता को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने विवादों में बदल दिया। टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया और इस घटनाक्रम ने खेल को राजनीतिक बहस का मुद्दा बना दिया।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र किया, जिस पर नकवी (Mohsin Naqvi) भड़क उठे और बेतुका जवाब दे डाला।
पीएम मोदी का पोस्ट देख बौखलाए Mohsin Naqvi
टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा— “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” यह संदेश केवल बधाई तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई कार्रवाई का भी संदर्भ था।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक रहा है, जिसने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया। पीएम मोदी ने इसी ऑपरेशन को खेल से जोड़ते हुए भारतीय खिलाड़ियों की जीत को गौरव का क्षण बताया। लेकिन यह ट्वीट मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को रास नहीं आया।
उन्होंने जवाब में लिखा कि, “अगर युद्ध ही आपका गौरव मापने का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी शर्मनाक हार पहले से दर्ज है। कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता।” नकवी का यह बयान उनकी बौखलाहट और हार न पचने की मानसिकता को साफ दर्शाता है।
ट्रॉफी विवाद ने बढ़ाई किरकिरी
फाइनल मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया गया तो प्रोटोकॉल के अनुसार इसे एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को ही सौपनी थी। लेकिन भारतीय टीम ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। यह कदम केवल नाराजगी जाहिर करने के लिए नहीं था, बल्कि एक संदेश था कि भारत आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था से दूरी बनाए रखेगा।
नकवी (Mohsin Naqvi) ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े रहे और भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही जश्न मनाते रहे। पूरा नजारा कैमरों में कैद हो गया और नकवी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब किरकिरी हुई। उन्हें सोशल मीडिया पर "ट्रॉफी चोर" तक कहा गया। भारत के इस कदम ने दिखा दिया कि खेल को आतंकवाद और राजनीति से जोड़ने वालों के खिलाफ उसका रुख सख्त है।
पाकिस्तान की राजनीति में उलझा क्रिकेट
भारत की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर राजनीति में घसीटा गया। मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) केवल PCB अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। ऐसे में उनका व्यवहार यह साफ करता है कि पाकिस्तान खेल और राजनीति को मिलाकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश करता है।
जहां भारत ने खेल भावना और कूटनीति, दोनों का शानदार उदाहरण पेश किया, वहीं पाकिस्तान अपनी हरकतों से खुद का मजाक बनवाता रहा। नकवी (Mohsin Naqvi) का पीएम मोदी पर तंज कसना और ट्रॉफी से जुड़ा ड्रामा उनकी संकीर्ण सोच को उजागर करता है। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले किसी भी मंच या व्यक्ति से सम्मान लेना संभव नहीं है।
तिलक वर्मा की पारी ने भारत को जिताया एशिया कप 2025 का खिताब
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और एक बार फिर साबित कर दिया कि इस टूर्नामेंट में उसका दबदबा सबसे ज्यादा है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमां ने 46 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में मैच पलट दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, वहीं बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल कर पाकिस्तान की पारी समेट दी।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती झटकों में अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। स्कोर सिर्फ 20 रन पर भारत ने अपने 3 विकेट गवां दिए। इसी समय तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभालते हुए स्थिरता दी।
तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अंत में शिवम दुबे (33 रन) ने तिलक का साथ दिया और रिंकू सिंह के विजयी चौके ने भारत को जीत दिलाई। इस खिताबी जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप के इतिहास में नौवीं बार ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल किया।
ACC Chief Mohsin Naqvi under fire over Asia Cup Trophy row, responds to PM Modi's Operation Sindoor post.
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) September 29, 2025
Naqvi accused India of "dragging war into sport"#MohsinNaqvi #Pakistan #Cricket pic.twitter.com/aSaUeARVHK
Tagged:
IND vs PAK PM Modi Mohsin Naqvi Asia Cup 2025