अब अर्शदीप सिंह के पीछे पड़े मोहसिन नकवी, इस बात के लिए भारतीय गेंदबाज की कर दी ICC से शिकायत
Published - 28 Sep 2025, 06:21 PM | Updated - 28 Sep 2025, 06:22 PM

Table of Contents
Arshdeep Singh: भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। पाकिस्तानी फैंस भी भारत से मिली दो हार का बदला लेने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ शिकायत की है। आखिर क्या है पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं....
Arshdeep Singh के पीछे पड़ा पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले हैंडशेक विवाद, उसके बाद सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत और अब इसमें अर्शदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार शिकायतें भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ करता नजर आ रहा है।
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के खिलाफ आईसीसी में शिकायत की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ अश्लील इशारा करने का आरोप लगाया है।
आखिर क्या है Arshdeep Singh पर आरोप?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शिकायत की है कि अर्शदीप सिंह ने मैच के दौरान दर्शकों की तरफ अश्लील इशारे किए हैं। ऐसा करके उन्होंने आईसीसी के जो नियम बनाए गए हैं उनका उल्लंघन किया है।
पीसीबी ने शिकायत में कहा है कि है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का यह रवैया मैच के दौरान बिल्कुल भी ठीक नहीं था। उनके रवैये से मैच में दिक्कतें हो सकती थी। इसी वजह से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पीसीबी ने आईसीसी से की है।
सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत कर चुका है पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात की जाए तो लगातार उनकी तरफ से शिकायतें की जा रही है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर भी मोहसिन नकवी ने आईसीसी से शिकायत की थी। सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पीसीबी ने मैच के दौरान राजनीतिक कमेंट करने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत की थी।
एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम पीड़ितों को लेकर बात की थी। सूर्या ने भारत की जीत पीड़ितों को समर्पित की थी। साथ ही भारतीय आर्मी के लिए भी बातें की थी। इसी बात की शिकायत पीसीबी ने आईसीसी से की थी।
बीसीसीआई ने की थी रउफ और फरहान की शिकायत
इसके अलावा सुपर-4 चरण में जब दूसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम कामना सामना हुआ था तब टीम के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने गोली चलाने का इशारा करते हुए सेलिब्रेशन किया था। इस बात की शिकायत बीसीसीआई ने आईसीसी से की थी।
वहीं पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी भारत के खिलाफ इसी मुकाबले के दौरान 60 का कुछ इशारा किया था। इसे जंग को लेकर जोड़ा गया और इस बात की शिकायत बीसीसीआई ने आईसीसी से की थी। जिस पर हारिस रउफ के ऊपर कार्रवाई भी हुई है।
लेकिन अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पीछे पीसीबी लग गया है और उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर दी है। हालांकि अब इस पर देखना होगा कि आईसीसी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।