एशिया कप ट्रॉफी को अपनी बाप की जागीर समझ बैठे हैं मोहसिन नकवी, BCCI ने इसे वापस लाने के लिए बनाया ये बड़ा प्लान

Published - 30 Sep 2025, 10:45 AM | Updated - 30 Sep 2025, 11:00 AM

Mohsin Naqvi Has Considered Asia Cup 2025 Trophy As His Father Property BCCI Made This Big Plan To Bring It Back

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत अपने नाम की है। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 9वीं बार चैंपियन बनी। लेकिन जीत के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ ही मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष है। लेकिन अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वो एशिया कप (Asia Cup 2025) को अपनी जागीर समझ बैठे हैं, तो बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी वापस लेने का प्लान बना लिया है।

ये भी पढ़ें- "उनकी वजह से ही...." युवराज सिंह नहीं, बल्कि इस शख्स को दिया अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपने विस्फोटक प्रदर्शन का श्रेय

Asia Cup 2025 की ट्रॉफी को अपनी जागीर समझ बैठे हैं नकवी

जैसा कि हम जानते हैं कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन इसके बाद भी कप्तान सूर्यकुमार यादव को फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने पास लेकर बैठे हैं। एशिया कप ट्रॉफी फिलहाल दुबई के उसी होटल में है जहां नकवी ठहरे हुए हैं। बीसीसीआई ट्रॉफी को भारत वापस लाने के लिए सभी एसीसी क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रही है।

BCCI ने उठाया है ये अहम कदम

एशिया कप (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी को टीम इंडिया को न सौंपने को लेकर बीसीसीआई एक्शन मोड में आ गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी फाइनल मैच के बाद ट्रॉफी अपने हाथ से ले गए थे। जागरण न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि नकवी इस समय दुबई के जिस होटल में रुके हैं, एशिया कप की ट्रॉफी भी वहां पर ही है।

लेकिन अब बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के क्रिकेट बोर्ड्स से बात करके ट्रॉफी वापस भारत लाने की बात कही है। साथ ही ये भी सामने आया है कि अधिकारीयों ने इसे लेकर सख्त कदम भी उठाए हैं। मोहसिन नकवी को ट्रॉफी दुबई की स्पोर्ट्स सिटी में मौजूद एसीसी के कार्यालय में पहुंचाने को कहा गया है, ताकि इसे विजेता टीम को दिया जा सके।

मोहसिन नकवी के खिलाफ उठाया जा सकता है बड़ा कदम

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा एशिया कप की ट्रॉफी को अपने साथ ले जाने को लेकर उनपर बड़ा कदम उठाया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भले ही नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी उनकी निजी संपत्ति नहीं है। वो किसी भी हालात में इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं।

बताते चलें, इसे लेकर बांग्लादेश में मीटिंग अधूरी रह गई थी। लेकिन मंगलवाल को अब दुबई में ये मीटिंग होगी, ऐसा कहा जा रहा था। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसे आगे बढ़ाने के लिए कह दिया गया है। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई मोहसिन नकवी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने के बारे में सोच रहा है।

कहा ये भी जा रहा है कि मोहसिन नकवी को फाइनल में की गई हरकत को वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में उनपर सख्त एक्शन हो सकता है। सिर्फ ये ही नहीं, उनसे एशियन क्रिकेट काउसिंल का ये पद भी छीना जा सकता है। टीम इंडिया ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद 9वीं बार एशिया कप (Asia Cup 2025) का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। ये भारतीय टीम को 9वां खिताब है।

ये भी पढ़ें- "मुझे गर्व है..." भारत के खिलाफ हार के बाद सलमान आग़ा ने दिया अजीबोगरीब बयान, टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

Tagged:

IND vs PAK bcci Mohsin Naqvi Asia Cup 2025 Mohsin Naqvi Controversy
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर