टीम इडिया को ट्रॉफी सौंपने को तैयार हुए मोहसिन नकवी, लेकिन साथ में रखी ये खतरनाक शर्त

Published - 01 Oct 2025, 11:06 AM | Updated - 01 Oct 2025, 11:18 AM

Mohsin Naqvi Agreed To Hand Over The Trophy To Team India But With A Dangerous Condition

Mohsin Naqvi: क्या आपने कभी सुना है कि किसी टीम ने कोई टूर्नामेंट जीता, लेकिन उनके मेडल और ट्रॉफी उन्हें नहीं दिए गए। शायद क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला, जो इस साल एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में देखने को मिला।

फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट तो जीता, लेकिन पाकिस्तान के पीसीबी चीफ और पाकिस्तानी सरकार में सुरक्षा मंत्री की भूमिका निभा रहे मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) भारत की ट्रॉफी और मेडल लेकर फरार हो गए।

नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। इस वाकया के बाद सोशल मीडिया पर नकवी को जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है, क्योंकि जिस ट्रॉफी और मेडल पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हक था, वह नकवी अपने साथ लेकर भाग गए। वहीं, अब एसीसी अध्यक्ष नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी सौंपने से पहले एक अजीबोगरीब शर्त रखी है, जिसके बीसीसीआई कभी मानने वाली नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

नकवी की शर्त से पहले चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला। दरअसल, 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने एसीसी को पहले ही सूचित कर दिया था कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे।

हालांकि, टीम प्रबंधन ने यह भी कहा कि संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट से वह ट्रॉफी ले सकते हैं। इसके बावजूद न सिर्फ नकवी स्टेज पर चढ़ गए बल्कि टीम इंडिया को ट्रॉफी देने का इंतजार करने लगे, लेकिन जब टीम इंडिया ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) भारत की ट्रॉफी मेडल लेकर अपने साथ होटल चले गए।

इसके बाद सोशल मीडिया पर नकवी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जबकि बीसीसीआई अब इसकी शिकायत आईसीसी से करने जा रहा है, क्योंकि जिस ट्रॉफी पर भारत का हक है उसे नकवी अपना पास रखकर बैठे हैं।

Mohsin Naqvi ने रखी अजीबोगरीब शर्त

भारत को उसकी ट्रॉफी सौंपने के लिए अब पाकिस्तानी मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने अजीबोगरीब शर्त रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी को दुबई में उसी होटल में रखे हुए हैं जहां पर वह ठहरे हुए हैं। जबकि दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, ''एसीसी ने नकवी को ट्रॉफी जल्द लौटने की मांग की है।''

वहीं, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसान, मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने टूर्नामेंट आयोजकों से कहा है कि ''टीम इंडिया अपनी ट्रॉफी और मेडल ले सकती है, लेकिन यह तभी संभव है जब एक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा और वह खुद इसका वितरण करेंगे।'' हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण ऐसा होना असंभव लग रहा है, जबकि बीसीसीआई भी लगातार नकवी पर हमला बोल रहा है।

सूर्यकुमार यादव और तिलक बिना ट्रॉफी के भारत में किया लैंड, घर पहुंचते ही हुआ जोरदार वेलकम, VIDEO वायरल

छीन सकती है चीफ की कुर्सी

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ के पद पर बैठे मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को लगातार इस पद से हटाने की मांग की जा रही है। साथ ही एसीसी अधिकारी भी नकवी की इस हरकत से खुश नहीं हैं क्योंकि जिस ट्रॉफी पर टीम इंडिया का हक था वह अपने साथ लेकर चले गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसान बीसीसीआई ने मोहसिन को कड़े शब्दों में ट्रॉफी जल्द से जल्द एसीसी कार्यालय को लौटने को कहा है और कहा है कि ''यह उनकी कोई निजी संपत्ति नहीं है।'' साथ ही एसीसी अधिकारियों ने भी नकवी पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

खुद को एसीसी का मालिक समझ रहे नकवी को अब एसीसी अधिकारियों ने जल्द ही ट्रॉफी को एसीसी के कार्यालय में पहुंचाने के आदेश दिए हैं। हालांकि, अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी नकवी पर क्या कार्रवाई करता है जबकि दूसरी तरफ भारत इसपर आगे क्या कदम उठाता है।

'हमारी आंखों के सामने से ट्रॉफी चोर ले गए...', सूर्या ने खोली मोहसिन नकवी की पोल, बताई फाइनल वाली रात की पूरी कहानी

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan cricket news Mohsin Naqvi Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया।

नकवी की राजनीतिक स्थिति (पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री) और उनके भारत-विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

बीसीसीआई ने नकवी को ट्रॉफी जल्द से जल्द एसीसी कार्यालय (ACC office) को लौटाने को कहा है और आईसीसी (ICC) से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की भी योजना बना रहा है।