कई गुना बढ़ गई केएल राहुल की ताकत, लखनऊ की टीम में हुई 150KMPH स्पीड वाले गेंदबाज की एंट्री, पिछले साल भी मचाया था कोहराम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
कई गुना बढ़ गई केएल राहुल की ताकत, लखनऊ की टीम में हुई 150KMPH स्पीड वाले गेंदबाज की एंट्री, पिछले साल भी मचाया था कोहराम

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. ये खबर लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत को पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ाने के साथ-साथ विपक्षी टीमों की मुसीबत को भी बढ़ाने वाली है. लखनऊ की गेंदबाजी पहले से ही इस सीजन में दूसरी टीमों के मुकाबले बेहतर है लेकिन अब लखनऊ से एक ऐसा खिलाड़ी जु़ड़ रहा है जिससे उनकी गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी. हम बात कर रहे हैं मोहसिन खान (Mohsin Khan) की.

सीजन के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध हैं मोहसिन

publive-image

मोहसिन खान (Mohsin Khan) इंजरी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के शुरुआती 5 मैचों से बाहर थे. लेकिन एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन खान फिट हो चुके हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप को जल्द ज्वाइन कर सकते हैं. साथ ही वे सीजन के बाकी मुकाबलों में भी लखनऊ की तरफ से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

पिछले साल किया था प्रभावित

publive-image

मोहसिन खान (Mohsin Khan) पिछले साल लखनऊ सुपर जाय़ंट्स की तरफ से खेले थे. मोहसिन ने अपनी स्पीड, स्विंग और गेंदबाजी में वेरिएशन से क्रिकेट के विशेषज्ञों को प्रभावित किया था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में 9 मैचों  में 14 विकेट लिए थे तथा लखनऊ की पहले सीजन की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी.

लखनऊ की गेंदबाजी होगी मजबूत

publive-image

लखनऊ सुपर जांयट्स के पास पहले से ही आवेश खान, मार्क वुड, रवि विश्नोई, अमित मिश्रा, जयदे उनादकट, और युदवीर सिंह जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अबतक लखनऊ की गेंदबाजी को दूसरी टीमों के मुकाबले मजबूत बनाकर रखा है. इस लाइनअप में मोहसिन खान का नाम जुड़ जाने से लखनऊ की ताकत और बढ़ गई है. बता दें कि जहीर खान और आशीष नेहरा के बाद भारतीय टीम में कोई बाएं हाथ का बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं आया है ऐसे में मोहसिन खान (Mohsin Khan) से उम्मीद की जाती है कि वे जल्द ही इस कमी को भरेंगे और भारत के लिए खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का करियर बर्बाद कर देगा 20 साल का खिलाड़ी! धुआंधार बल्लेबाजी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

mohsin khan LSG IPL 2023