'मोहम्मद शमी से बेहतर गेंदबाज हैं मोहसिन खान, बस इस चीज की है जरुरत'

Published - 03 May 2022, 11:10 AM

'मोहम्मद शमी से बेहतर गेंदबाज हैं मोहसिन खान, बस इस चीज की है जरुरत'

Mohsin Khan: आईपीएल के 15वें सीजन में आईपीएल की नई नवेली टीमें कमाल प्रदर्शन दिखा रही है।। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने सबका दिल जीता है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद अब खान के बचपन के कोच ने उनको लेकर बयान दिया है। साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है कि गुजरात के एक गेंदबाज ने मोहसिन को खुद से बेहतर बताया था।

Mohsin Khan के बचपन कोच ने किया खुलासा

moshin khan

मोहसिन के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे जुड़ी एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है। सिद्दीकी ने शमी को ट्रेनिंग भी दी है। द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, सिद्दीकी ने कहा कि 23 वर्षीय मोहसिन खान शमी के साथ लॉकडाउन के दौरान प्रशिक्षण ले रहा था। शमी ने मोहसिन को उनसे बेहतर गेंदबाज होने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि मोहसिन ने टीम इंडिया के स्टार से रिवर्स स्विंग की कला और गेंद को सीम के पार ले जाने की तकनीक सीखी।

"शमी ने उनसे कहा कि मोहसिन उनसे बेहतर गेंदबाज हैं लेकिन बस और ध्यान देने की जरूरत है। मैंने लॉकडाउन के दौरान उन्हें फोन किया और कहा, जितना शमी का दिमाग निचोड़ सकता है, कर ले (शमी से जो कुछ भी सीख सकते हैं)''

कोच को नहीं लगता था कि Mohsin Khan बन सकते हैं गेंदबाज

moshin khan

मोहसिन खान (Mohsin Khan) के कोच ने आगे कहा कि उन्हे खान का कद देखकर नहीं लगता था कि वह कभी गेंदबाज भी बन सकते हैं। इसके आगे उन्हने बताया कि खान ने फोकस के साथ खेल शुरू किया और वो अब एक उम्दा गेंदबाज हैं। कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया,

"एक दशक पहले मोहसिन का बड़ा भाई इमरान मेरी एकेडमी में आता था। उस समय तक मोहम्मद शमी कोलकाता चला गया था और रणजी ट्रॉफी खेलता था। तब इमरान ने बताया कि उसका छोटा भाई क्रिकेट खेलना चाहता है और क्या वह उसे अभ्यास के लिए ला सकता है। मोहसिन गेंदबाजी करते हुए अचानक बल्ला उठा लेता था। कई बार बातें भी अनसुनी भी कर देता था। 10 साल पहले उसकी कद-काठी देखकर नहीं लगा था कि वह तेज गेंदबाज बनेगा। अब उसका खेल निखर गया है। उसने फोकस के साथ अभ्यास शुरू कर दिया। वह गेंदबाज के साथ-साथ उम्दा बल्लेबाज भी है।"

शमी के प्राइवेट ग्राउन्ड पर प्रैक्टिस करते थे Mohsin Khan

moshin khan

कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया कि मोहसिन खान मोहम्मद शमी के साथ उनके प्राइवेट ग्राउन्ड पर प्रैक्टिस करते थे। साथ ही उनकअ छोटा भाई मोहम्मद कैफ भी उसी ग्राउन्ड पर प्रैक्टिस करते थे। कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया ,

"मोहसिन मूल रूप से सफेद गेंद का गेंदबाज था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2020 में पहले लॉकडाउन के बाद उसे अमरोहा में मोहम्मद शमी की रिहायशी एकेडमी में गेंदबाजी का मौका मिला। शमी के पास अपने शहर में निजी मैदान है, जहां उन्होंने टर्फ पिचें लगाई हैं। लॉकडाउन के दौरान बदरुद्दीन के साथ वह, उनका छोटा भाई मोहम्मद कैफ और मोहसिन वहां अभ्यास करते थे। "

Tagged:

IPL 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर