"बाबर की खराब कप्तानी की वजह से हारे हैं", पाकिस्तान टीम के कप्तान पर फूटा मोहम्मद हफीज का गुस्सा, सुनाई जमकर खरी खोटी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Mohammad Hafeez on babar azam

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की करारी शिकस्त के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कप्तान बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हफीज के मुताबिक हार का जिम्मेदार सिर्फ एक ही शख्स है और वो हैं बाबर आजम (Babar Azam)। यहीं नहीं उन्होंने आखिरी ओवर मोहम्मद नवाज से क्यों कराया इसको लेकर भी भड़के हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं।

बाबर को ठहराया हार का जिम्मेदार

भारत से हार के बाद बाबर आजम हो रहे ट्रोल, पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा छोड़ दो कप्तानी

टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से करारी मात दी। भारत की तरफ से इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के कप्तान को जमकर फटकार लगाई।

हफीज से एक टीवी शो में एंकर ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल पूछे तो उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने कहा कि, "विराट कोहली ने भारत की पिछली हार का बदला अकेले ही दम पर ले लिया। हमारे यहां कप्तान बाबर को पवित्र गाय की तरह बना दिया गया है। कोई उसके द्वारा लिए गए खराब फैसलों पर सवाल नहीं उठा रहा। आखिर क्यों?"

हार की जिम्मेदारी कोई क्यों नहीं ले रहा हैं?

Mohammad Hafeez ने बाबर आजम को बताया 'पवित्र गाय', मचा बवाल

हफीज ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"ये लगातार तीसरा बड़ा मुकाबला है, जिसमें हम सिर्फ खराब कप्तानी की वजह से हारे। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में हम बाबर आजम (Babar Azam) की वजह से ही हारे। इस मैच की बात करें तो एक वक्त भारत 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रहा था। उसी वक्त मोहम्मद नवाज के ओवर खत्म कराने चाहिए थे।"

इतना ही नहीं मोहम्मद हफीज का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ बल्कि उन्होंने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"तेज गेंदबाजों से 3 ओवर कराने थे। शायद उसी वक्त एक विकेट गिर जाता तो मुकाबला हमारे पक्ष होता। चलो ये भी ठीक था। लेकिन किसी ने नवाज को लेफ्ट आर्म स्पिन करने की बजाए सीम गेंदबाजी के लिए कह दिया और वो भी विराट के सामने। हार की जिम्मेदारी से भी हर कोई भाग रहा हैं, आखिर क्यों?"

बता दें कि उनके साथ इस टीवी शो में अजहर महमूद और राशिद लतीफ भी मौजूद थे।

टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Former PAK captain took the class of Babar Azam and Company said go learn the rules first IND vs PAK T20 World Cup Match - पूर्व PAK कप्तान ने लगाई बाबर आजम

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने खराब टीम सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) पर ही नहीं बल्कि सीधे तौर पर पीसीबी के खिलाफ बगावत छेड़ दी है। उन्होंने टीम में अच्छे खिलाड़ी की वजह से आउट आफ फॉर्म खिलाड़ियों के टीम में सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। इस बारे में उन्होंने कहा,

"इंजमाम-उल-हक जब पीसीबी के चीफ सिलेक्टर थे तो उनके भतीजे इमाम-उल-हक का बोझ ढोते रहे। उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी उनका सेलेक्शन बार-बार टीम में किया गया। आखिर कब तक हम आसिफ अली के उन दो छक्कों का इंतजार करेंगे और यदि शान मसूद अर्धशतक नहीं लगाते तो शायद ये सम्मानजनक स्कोर भी खड़ा न होता।"

babar azam Pakistan Cricket Team Mohammad Hafeez asif ali pakistan cricket team captain