8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohit Sharma , team india , t20 series, west indies cricket team , ind vs wi

WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। यानी एक महीने के आराम के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए तैयार होगी. टीम इंडिया को इस दौरे पर पहले दो टेस्ट, उसके बाद 3 वनडे और फिर 5 टी20 मैच खेलने हैं। हर सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। व्यस्त सचदुले को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका मिल सकता है. इसके साथ ही टी20 टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी भी होगी जो लगभग लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मोहित शर्मा करेगें Team India में वापसी

Mohit Sharma

दरअसल मोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका मिल सकता है। आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे 34 साल के गेंदबाज मोहित शर्मा की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है. मालूम हो कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में उनकी वापसी सुर्खियों में आई थी। वह पिछले साल गुजरात टाइटन्स के लिए नेट गेंदबाज थे और इस बार सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

मोहित शर्मा ने Team India के लिए आखिरी क्रिकेट 2015 में खेला था

बता दें कि मोहित शर्मा ने 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच 8 साल पहले खेला था. उन्होंने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद मोहित को टीम से बाहर कर दिया गया था और उनके करियर के 8 साल से ज्यादा का समय कुछ ही समय में बर्बाद हो गया था।

मोहित शर्मा ने 14 मैच में 27 विकेट लिए

publive-image

आईपीएल 2023 में मोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए, उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट लिए, जिससे वह टीम के साथी मोहम्मद शमी के बाद इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं, फाइनल मैच में उन्होंने टीम को लगातार दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग खिताब के करीब पहुंचाया। लेकिन मैच की आखिरी दो गेंदों को अच्छे से नहीं फेंक सके, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस सीजन में उनके प्रयासों को कम करके नहीं आंका जा सकता है। इसके अलावा बता दें कि मोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 26 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 31 और 6 विकेट लिए हैं।

team india indian cricket team west indies cricket team t20 series IND vs WI Mohit Sharma