"SKY से लग रहा था डर...", सूर्यकुमार यादव के आगे कांप रहे थे मोहित शर्मा, जीत के बाद खुद गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा
Published - 04 Aug 2023, 08:45 AM

Table of Contents
सूर्यकुमार यादव: पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. मैच को गुजरात ने बड़े अंतर से अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस मैच में मुंबई इंडिंयस के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शानदार लय मे दिख रहे थे लेकिन तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने उन्हे अपना शिकार बनाया. हालांकि सूर्या को आउट करने के बाद मोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दे दिया और कहा कि सूर्या 6 गेंद पर 6 छक्के भी मार देत तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं इस लेख में.
मैं थोड़ा भाग्यशाली था- मोहित शर्मा
"मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा कि मुंझे इतनी जल्दी पांच विकेट मिल गई. गेदं काफी स्किट कर रही थी. लेकिन जिस तरह से सूर्या और तिलक बल्लेबाज़ी कर रहे थे उस समय ऐसा लगा कि हमने, उनको आउट नहीं किया तो हम मैच गवां सकते हैं. मैंने फैसला किया था कि मैं स्काई के खिलाफ ज़्यादा प्रयोग नहीं करूंगा".
सूर्यकुमार यादव के 6 छक्के से भी नहीं पड़ता फर्क- मोहित शर्मा
"मैच के दौरान हमारी एक मीटिंग हुई जिसमें हमने चर्चा किया कि सूर्या के खिलाफ हमें ज्यादा कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे उनके लिए चीज़े आसान हो जाती है. इसलिए प्लान था कि लेंथ गेंद फेकी जाए. यहां तक की हमें 6 छक्के भी लग जाते हैं तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. उस समय मैच ख़त्म नहीं हुआ था. लेकिन सूर्या की विकेट का मतलब हम मैच में थे. सूर्या को आउट करने के बाद बड़ी राहत मिली. मुझे लगा कि सूर्या को आउट करने के बाद ही हम फाइनल की कल्पना कर सकते हैं".