"SKY से लग रहा था डर...", सूर्यकुमार यादव के आगे कांप रहे थे मोहित शर्मा, जीत के बाद खुद गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सूर्यकुमार यादव के सिर चढ़कर बोला घमंड! पत्रकार के सवाल पर बोले- "मैं जो चाहूं वो कर सकता हूं"

सूर्यकुमार यादव: पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. मैच को गुजरात ने बड़े अंतर से अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस मैच में मुंबई इंडिंयस के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शानदार लय मे दिख रहे थे लेकिन तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने उन्हे अपना शिकार बनाया. हालांकि सूर्या को आउट करने के बाद मोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दे दिया और कहा कि सूर्या 6 गेंद पर 6 छक्के भी मार देत तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं इस लेख में.

मैं थोड़ा भाग्यशाली था- मोहित शर्मा

publive-imageमोहित शर्मा ने इस मैच में घातक गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. मैच के बाद उन्होंने इस सिलसिले में अपनी राय देते हुए कहा,

"मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा कि मुंझे इतनी जल्दी पांच विकेट मिल गई. गेदं काफी स्किट कर रही थी. लेकिन जिस तरह से सूर्या और तिलक बल्लेबाज़ी कर रहे थे उस समय ऐसा लगा कि हमने, उनको आउट नहीं किया तो हम मैच गवां सकते हैं. मैंने फैसला किया था कि मैं स्काई के खिलाफ ज़्यादा प्रयोग नहीं करूंगा".

सूर्यकुमार यादव के 6 छक्के से भी नहीं पड़ता फर्क- मोहित शर्मा

publive-imageमोहित शर्मा ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा कि,

"मैच के दौरान हमारी एक मीटिंग हुई जिसमें हमने चर्चा किया कि सूर्या के खिलाफ हमें ज्यादा कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे उनके लिए चीज़े आसान हो जाती है. इसलिए प्लान था कि लेंथ गेंद फेकी जाए. यहां तक की हमें 6 छक्के भी लग जाते हैं तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. उस समय मैच ख़त्म नहीं हुआ था. लेकिन सूर्या की विकेट का मतलब हम मैच में थे. सूर्या को आउट करने के बाद बड़ी राहत मिली. मुझे लगा कि सूर्या को आउट करने के बाद ही हम फाइनल की कल्पना कर सकते हैं".

सूर्यकुमार यादव ने खेली थी तूफानी पारी

publive-imageसूर्यकुमार यादव का विकेट ही मैच का टर्निंग प्वाइंट बना. वह इस मैच में धमाकेदार लय में दिख रहे थे. सूर्या ने इस मैच 38 गेंद में 61 रन की पारी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे. सूर्या ने इस दौरान लगभग 160 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. बता दें कि मोहित शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट किया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपने ही दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव ने खुद को किया बोल्ड, तो गुस्से में आग बबूला हुए अंबानी, फिर मोहित शर्मा ने जोड़ा हाथ

सूर्यकुमार यादव मोहित शर्मा Suryakumar Yadav Mohit Sharma GT vs MI IPL 2023 आईपीएल 2023