हार्दिक पांड्या पर ये क्या बोल गए मोहित शर्मा? बयान सुन यकीन नहीं कर पाएंगे आप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya पर ये क्या बोल गए Mohit Sharma? बयान सुन यकीन नहीं कर पाएंगे आप

''मन तो हमारा भी करता है. लेकिन, हमारी झिझक हमें नहीं जाने देती. मन सबका करता है हार्दिक के जैसे बनने का, मगर बन नहीं पाते. तो कहीं ना कहीं वो चीजें है. मैं यहां वो नहीं कह रहा हूं कौन सही है और कौन गलत.

सबका अपनी-अपनी सोच है. कोई किसी तरह से चीजों को देखता और कोई किसी तरह से. सबका अपना अलग-अलग नजरियां है. हार्दिक पांड्या एक अच्छा इंसान है. वो अपके साथ बैठेगा. आपकी सारी बातें सुनेगा और समझेगा भी. वो माहौल को काफी आसान खुशनुमां बनाकर रखता हैं.''

''Hardik Pandya को देखकर प्रेरणा मिलती है ''

हार्दिक पांड्या का करियर काफी  उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. मैदान पर उन्हें काफी इंजरी हुई है. लेकिन, उसके बावजूद भी उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और शानदार कमबैक किया. इतना ही नहीं वह आईपीएल में खिलाड़ियों को भी काफी मोटिवेट करते हैं. जिसका खुलासा खुद मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने किया है. उन्होंने बताया,

''हार्दिक पांड्या एक अच्छे लीडर हैं. कप्तान के रूप में चीजे अच्छी ही करते हैं. हार्दिक की सबसे बड़ी कामयाबी जो है ना कि वो खिलाड़ियों मोटिवेट अच्छा करते हैं. क्योंकि वह खुद को भी मोटिवेट अच्छा करते हैं. उनकी आदत है कि मुझे अपना बेस्ट देना है तो उन्हें देखकर दूसरे प्लेयर्स को भी प्रेरणा मिलती है.''

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा,

''उनकी (हार्दिक पांड्या) समस्या (इंजरी) कम रही है. उनकी 4 सर्जरी हुई. बैक इंजरी से भी काफी परेशान रहे. इतना सब कुछ होने के बाद भी उन्होंने अपने आप को संभाला. मैदान पर फिल्डिंग के साथ गेंदबाजी कपने की कोशिश करते हैं  ये सब इतना आसान नहीं होता है. जितना लोगों को लगता है. क्योंकि, मैं खुद इन सब चीजों को फेस कर चुका हूं. वो कप्तान के रूप जितना ज्यादा करेंगे उतना ज्यादा और निखकर कर आएंगे.''

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर मंडराया बड़ा खतरा, इस बात को लेकर BCCI को मिली चेतावनी

ipl hardik pandya Gujrat Titans Mohit Sharma