T20 World Cup 2024 में इस भारतीय गेंदबाज की हो सकती है सप्राइज़ एंट्री, 9 साल से कर रहा है वापसी का इंतजार
T20 World Cup 2024 में इस भारतीय गेंदबाज की हो सकती है सप्राइज़ एंट्री, 9 साल से कर रहा है वापसी का इंतजार

T20 World Cup 2024: भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों का मिशन जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. आपको बता दें कि 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी का मेगा इवेंट खेला जाएगा. आईसीसी के इस मेगा इवेंट को लेकर भारतीय टीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की टीम में एक गेंदबाज की शानदार एंट्री हो सकती है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी के पास 9 साल बाद वापसी करने का मौका है.

इस गेंदबाज को T20 World Cup 2024 में जगह मिलेगी

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 का 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते तीन विकेट से मैच जीत लिया. मैच भले ही पंजाब ने जीत लिया,
  • लेकिन मोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा .
  • इस मैच में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया. लेकिन बहुत नपी-तुली गेंदबाजी की. मोहित ने अपने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया.
  • उनका प्रदर्शन उस समय था जब सभी गेंदबाज़ों की पिटाई हो रही थी. यहां मोहित ने अपना अनुभव दिखाते हुए गेंदबाजी की,
  • जिस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए टीम इंडिया की टीम में जगह मिल गई है.

मोहित शर्मा ने पिछले सीजन से वापसी किये

  • आपको बता दें कि मोहित शर्मा ने पिछले साल आईपीएल से मैदान पर वापसी की थी. उन्होंने 4 साल बाद वापसी की.
  • उन्होंने कमबैक सीज़न से ही अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाना शुरू कर दिया था.  आईपीएल 2023 में वह गुजरात के सबसे अहम गेंदबाज बनकर उभरे.
  • आईपीएल 2023 में मोहित ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई,
  • इन दोनों गेंदबाजों ने गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन चार साल बाद मैदान पर लौटे मोहित के प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया और कुल 14 मैचों में 27 विकेट लिए
  • अब वह आईपीएल 2024 में एक बार फिर अपने पुराने रंग में गेंदबाजी कर रहे हैं, जो उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह का हकदार बनाता है.

मोहित ने चार मैचों में 7 विकेट लिए

  • गौरतलब हो कि  गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है.
  • लेकिन चारों मैचों में मोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन मैचों में 8 की इकोनॉमी और 13 की औसत से 7 विकेट लिए हैं.
  • मोहित का अब तक का शानदार प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आया. उन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है,
  • ऐसे प्रदर्शन से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भी अपना दावा ठोक दिया है.
  • आपको बता दें कि अगर मोहित को टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह 9 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था.

ये भी पढ़ें: “वो दबाव में है और…”, विराट कोहली की T20 बल्लेबाजी पर स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान, RCB फैंस को नहीं आएगा पसंद