मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और उनके क्रिकेट करियर में हाल ही में बहुत बड़ा बदलाव आया है. क्रिकेट दुनिया में उतार चढ़ाव बड़ी जल्दी आ जाते हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना को किसी टीम ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए नहीं खरीदा. ये इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि क्रिकेट दुनिया में समय बदलने में ज्यादा टाइम नहीं लगाता. ऐसे कई बड़े उदाहरण हैं जिन्होंने क्रिकेट में बड़ी बुलंदियों को छुआ और आज वो गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है. आज हम अपने इसआर्टिकल में सिर्फ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के करियार की बात करेंगे. उनका करियर में ऐसा क्या हुआ जो अर्श से फर्श पर आ गया.
एक वक्त था जब Mohit Sharma धोनी के पसंदीदा गेंदबाज थे
मोहित शर्मा आईपीएल ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रहे है. जिनको इस सीजन में किसी ने नहीं खरीदा. मोहित शर्मा के साथ साथ न जाने कितने खिलाड़ियों का इस आपीएल में खेलने का सपना चकना चूर हो गया. एक समय था जब मोहित शर्मा (Mohit Sharma) जैसे गेंदबाज का आईपीएल में बोलबाला था. मोहित शर्मा ने सीएसके लिए खेलते हुए आईपीएल सीजन 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम किया था.
जब से उन्होंने चेन्नई के लिए खेलना बंद किया है, उसके बाद से उनके करियर में बड़ी गिरावट आ गई. पंजाब के साथ एक कार्यकाल के बाद, मोहित CSK में लौट आए. लेकिन, उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले. जिससे कि वो अपने आप को सिद्ध कर पाते. साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले मोहित शर्मा अब नेट बॉलर हैं. मोहित शर्मा कभी चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की नेतृत्व किया करता था. लेकिन, आज वो नेट गेंदबाज बनकर रह गये हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस जताया दुख
mohit Sharma net bowler in ipl😣😣😣😣 pic.twitter.com/9a13Ki4f4F
— nayan (@nayan_6800) March 17, 2022
Seeing Mohit sharma as a
— Blank Blank Blank. (@Coollcat__) March 17, 2022
net bowler is killing me 😭 https://t.co/2o0UHfwx1N
Mohit Sharma was Purple cap winner back in 2014 and now he is a net bowler,What a turnaround 😓
— BELIEVER 💎 (@Kevin_2803k) March 18, 2022
Mohit Sharma as Net bowler..Who has 92 wickets on his name. Used to be prime bowler in 2015 era. How life turns the table ! https://t.co/DxKiTTOQYB
— Banna. (@iJaideep_) March 18, 2022
mohit sharma kaha 2015WC khelke ab net bowler ban gya hai
— Ansh (@141Adelaide_) March 18, 2022