IND vs IRE : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारत और आयरलैंड (IND vs IRE )के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकता है। 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये खिलाड़ी! आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
मोहित शर्मा को IND vs IRE टी20 सीरीज में जगह मिली है
आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड (IND vs IRE)के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। ये सभी मैच मालाहाइड में होंगे। इस टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। इसके साथ ही मोहित शर्मा भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 8 साल पहले खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं।
मोहित शर्मा ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में खेला
भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) टी20 सीरीज में चयनकर्ता मोहित शर्मा को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि जिस तरह से उन्होंने इस साल 34 साल की उम्र में आईपीएल 2023 में प्रदर्शन किया है, वह भारतीय टी20 टीम में वापसी के प्रबल दावेदार हैं।
आपको बता दें कि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए खेलने के बाद मोहित शर्मा लगभग गायब हो गए थे, लेकिन आठ साल बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की। हालाँकि कोई भी उन्हें दोबारा 50 ओवर का क्रिकेट खेलते हुए नहीं देख सकता, लेकिन वह 2024 टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं।
आईपीएल 2023 में मोहित शर्मा के आँकड़े
मोहित ने आईपीएल 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने गुजरात के लिए खेले 13 मैचों में कुल 24 विकेट लिए, जिसमें से मोहित ने डेथ ओवरों में 14 विकेट लिए। सीएसके के मतिशा पथिराना (16) के बाद मोहित 16वें सीजन में 16-20 ओवर के बीच दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साथ ही आईपीएल 2023 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे।
ये भी पढ़ें : अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त