VVS ने तैयार किया मोहम्मद शमी का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ इतने रन देकर झटके 7 विकेट, टीम इंडिया में डेब्यू हुआ पक्का

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohit Awasthi who took 7 wickets in Ranji Trophy 2024 can replace Mohammed Shami in Team India

Mohammed Shami: स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रदर्शन का अंदाजा हाल ही में खत्म हुए विश्व कप 2023 को देखकर लगाया जा सकता है. शमी ने वनडे विश्व कप में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को अपना कायल बना लिया था. लेकिन वह भारतीय टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. लेकिन उनके परफॉर्मेंस की हर जगह सराहना हो रही है. फिलहाल वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. इसी बीच घरेलू क्रिकेट में उन्हीं को टक्कर देने वाला एक ऐसा गेंदबाज सामने आया है, जो विकेट पर विकेट लेकर उनकी जगह को खतरे में डाल दिया है. आखिर कौन है ये खूंखार गेंदबाज, आइये जानते हैं.

Mohammed Shami की जगह खाने आया ये घातक गेंदबाज

Mohit Awasthi

दरअसल, जिस घरेलू क्रिकेट गेंदबाज की तुलना मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से की जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई के मोहित अवस्थी हैं. रणजी ट्रॉफी में बंगाल और मुंबई के बीच मैच खेला गया है. मुंबई ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया. इस जीत में मुंबई के गेंदबाज मोहित अवस्थी का बेहद अहम योगदान देखने को मिला. मैच में उनकी गेंदबाजी ने कहर बरपाया. मोहित ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से बंगाल की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. मुंबई इस गेंदबाज ने एक मैच में 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

एक पारी में इस गेंदबाज ने झटके 7 विकेट

 Mohit Awasthi,

मुंबई के इस गेंदबाज ने ऐसा प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा. आपको बता दें कि मोहित अवस्थी (Mohit Avasthi) ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कुल तीन विकेट लिए थे. उन्होंने 15 ओवर में 63 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि, गेंदबाज का असली प्रदर्शन दूसरी पारी में आया जब उन्होंने एक पारी में 7 बल्लेबाजों को आउट किया. मोहित अवस्थी ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तरह गेंदबाजी करते हुए कहर बरपाया और 7 विकेट झटके. दूसरी पारी में मुंबई के गेंदबाजों ने 16 ओवर फेंके और 3 कि इकोनॉमी से 52 रन देकर 7 विकेट लिए.

मोहित अवस्थी ने अपने बदौलत मुंबई को दिलाई जीत

इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. मोहित अवस्थी के कारण ही बंगाल दोनों पारियों में जल्दी आउट होकर मैच हार गया. मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 412 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल 199 रन पर ही सिमट गई. फिर दूसरी पारी में भी टीम 209 रन पर ढेर हो गई. नतीजा ये हुआ कि मुंबई ने ये मैच 4 रन से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: हार्दिक-चहल-रियान पराग को मौका, जडेजा बने कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

team india Mohammed Shami Ranji trophy 2024