T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बढ़ी भारत की टेंशन, पाकिस्तान को मिला दूसरा शोएब अख्तर, रोहित-विराट की नाक में करेगा दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले बढ़ी भारत की टेंशन, पाकिस्तान को मिला दूसरा शोएब अख्तर, रोहित-विराट की नाक में करेगा दम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करेगा। 2 जून को पहला मैच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच खिताब के लिए भिड़ंत 29 जून को होगी। मार्की टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अभी से कमर कस ली है।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक ऐसा गेंदबाज मिला है, जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को चुटकी बजाकर ध्वस्त कर सकता है। इस खिलाड़ी की तुलना पूर्व घातक गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से की जा रही है। इसके बाद से ही भारत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान को मिला शोएब अख्तर

publive-image

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें मैच जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक देती है। लेकिन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया पाकिस्तान पर हावी होती नजर आ रही है। एशिया कप 2022 के बाद से ही वह भारतीय टीम को मात नहीं दे सकी है। ऐसे में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पड़ोसी मुल्क की टीम इन हार का बदला लेना चाहेगी।

लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने शोएब अख्तर जैसा खूंखार गेंदबाज ढूंढ निकाला है। दरअसल, पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का आगाज होने वाला है। इसलिए खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान अंडर-19 टीम के गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Shoaib Akhtar रहे हैं भारत के लिए काल

publive-image

प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद जीशान ने अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को मेडन ओवर डाला। उनकी इस गेंदबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और तभी से उनकी तुलना पूर्व घातक गेंदबाज शोएब अख्तर से की जा रही है। इस बीच यह दावा भी किया गया कि इस युवा खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी मौका मिल सकता है। हालांकि, यह टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।

क्योंकि अगर मोहम्मद जीशान ने शोएब अख्तर की तरह गेंदबाजी की तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो जाएगी। जब भी शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी की है तो बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 38 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3.91 की इकानॉमी से 44 पारियों में 69 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team SHOAIB AKHTAR ICC T20 World Cup T20 World Cup 2024