T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी एसोसिएट टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत के कट्टर राइवल पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इस दौरान पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे खतरनाक गेंदबाज भी मिले हैं, जो आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में भारत के लिए खतरा हो सकते हैं. इसके अलावा ये खिलाड़ी पाकिस्तान टीम में शाहीन-रऊफ और नसीम के लिए भी बड़ा खतरा हो सकते हैं. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.
इस खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 के लिए मिल सकता मौका
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह 17 साल के मोहम्मद जीशान हैं. आपको बता दें कि इस वक्त दुबई में अंडर19 एशिया कप खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में आज (10 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. टूर्नामेंट के इस मैच के दौरान भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाने में सफल रहा.
इस दौरान मोहम्मद जीशान की बेहद शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. उनके इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उन्हें अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024( T20 World Cup 2024)के लिए पाकिस्तान की सीनियर टीम में मौका मिल सकता है.
मोहम्मद जीशान ने 4 विकेट लिए
आपको बता दें कि मोहम्मद जीशान ने इस मैच में भारत के खिलाफ 10 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 3 की इकोनॉमी से 46 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए. रुद्र पटेल, मुशीर खान सचिन धस और राज लिंबानी को अपना शिकार बनाया. इस आकड़े से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस 17 साल के खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024( T20 World Cup 2024) के लिए राष्ट्रीय टीम में मौका दे सकती है.
मोहम्मद जीशान का करियर
अगर मोहम्मद जीशान टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान की सीनियर टीम में जगह बनाते हैं तो उनकी जगह शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह में से कोई एक टीम बाहर किया जा सकता है. हालाँकि, यह देखा जाना दिलचस्प होगा. इन तीनों में से कौन बाहर होगा ?
इसके अलावा अगर मोहम्मद जीशान के करियर की बात करें तो उन्होंने नेशनल टी20 कप 2022-23 में 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. वही जीशान ने 2022-23 कायदे आजम ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 मैचों में 23.50 की औसत से 14 विकेट लिए। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए, जिनका औसत 22.50 रहा.
ये भी पढ़ें: दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात