आईपीएल का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले मे आरसीबी ने टॉस जीतकर एसआरएच को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन हैदराबाद के लिए शुरूआत बेहद खराब हुई.
मिचेल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए SRH के सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेज. जिसका बाद मोहम्मद सिराज की मां खुशी से झूम उठी तो दूसरी तरफ काव्या मारन के चेहरे पर मातम पर पसर गया. जिसतका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
SRH vs RCB: ब्रेसवेल ने एक ओवर में झटके 2 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी (SRH vs RCB) के खिलाफ इस मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया. अभिषेश शर्मा के साथ पारी की शुरआत करने राहुल त्रिपाठी आए. दोनों खिलाड़ी ने पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए टीम को धीमी शुरूआत दिलाई.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए पॉवर प्लें पार्ट टाइम गेंदबाज ब्रेसवेल को गेंद थामाई. उन्होंने इस ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कवर प्वाइंट पर अभिषेक शर्मा को कैच आउट करना दिया. उसके बाद तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को विकेट झटक लिया.
खुशी झूठ उठीं मोहम्मद सिराज की मां
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया. फैंस अपनी अपनी टीमों को सपोर्ट करने भारी तादात में आए थे. वहीं यह मुकाबला आऱसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर में खेला गया. इस मौके पर उनका पूरा परिवार इस मैच को देखने आया हुआ था. इस मैच के दौरान मिचेल ब्रेसवेल ने अभिषेश और त्रिपाठी का विकेट लिया सिराज की मां चीयर करती हुईं नजर आई.
SRH vs RCB: काव्या के चेहरे पसरा मातम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB) की टीम का इस सीजन में भले ही प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हमेशा मैदान में अपनी टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आती है. वह इंटरनेट पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. उनका रिक्शन अक्सर वायरल सुर्खियों का विषय बनता हैं. वहीं इस मैच के दौरान जैसे ही मिचेल ब्रेसवेल ने अभिषेश और त्रिपाठी को आउट किया तो वह एक दम सन्न रह गई. उनके इस रिएक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता हैं उनकी टीम ने कितने अहम विकेट गंवा दिए.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1659214812650549248?s=20