मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, 20 साल का ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस, रूतुराज-रजत को दिन में दिखाए तारे

author-image
CA Hindi Desk
New Update
मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, 20 साल का ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस, रूतुराज-रजत को दिन में दिखाए तारे

Mohammed Siraj: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)  में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से छाए हुए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), संजू सैमसन (Sanju Samson), रियान पराग (Riyan Parag) जैसे स्टार खिलाड़ियों के बीच इस टूर्नामेंट में अनकैप्ड खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी के चलते युवा तेज गेंदबाज के ऊपर सभी की नजरें एक बार फिर से टिक गई हैं।

इस गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल राउंड में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का विकेट चटकाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। कुछ लोगों ने इस गेंदबाज को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का रिप्लेसमेंट भी मानना शुरु कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये गेंदबाज…

यह भी पढ़ेंः रजत पाटीदार के साथ हुए MOYE-MOYE, नए-नवेले गेंदबाज ने 6 फुट दूर उड़ाई गिल्लियां, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन

इस गेंदबाज ने मचाया कहर

रूरल डेवलेपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल राउंड की पहला पारी में तेज गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) ने इंडिया ए की तरफ से शानदारी गेंदबाजी करते हुए इंडिया सी के टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। आकिब ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (17), साई सुदर्शन (17) और रजत पाटीदार को (0) के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आकिब खान की इस घातक गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए टीम ने इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है।

Bhuvneshwar Kumar से है ये खास कनेक्शन

आकिब खान का जन्म यूपी में हुआ था। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी यूपी की तरफ से ही खेलते हैं। इस गेंदबाज ने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं। अगर भुवनेश्वर की बात करें तो वे भी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। आकिब और भुवी का गेंदबाजी एक्शन भी एक दूसरे से काफी मिलता जुलता है। इसलिए एक तरह से इन दोनों का कनेक्शन काफी गहरा माना जा सकता है।

कैसा रहा है Aaqib Khan का करियर?

दलीप ट्रॉफी में अभी तक आकिब 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अपनी सटीक लाइन और लेंथ से इस गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया है। आकिब के नाम 12 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 71 विकेट चटकाए दर्ज हैं। दलीप ट्रॉफी के बाद रणजी सीजन में आकिब यूपी का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में अगर आने वाले समय में इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन इसी तरह का रहता है तो वह टीम इंडिया की दावेदारी पेश कर सकते हैं और किसी भी समय मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज को रिप्लेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 133 रन… 4 विकेट और 60 से ज्यादा की औसत, दिलीप ट्रॉफी में शम्स मुलानी का कहर, टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

Mohammed Siraj Duleep Trophy 2025 Aaqib Khan India A vs India C