भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अभी तक सिर्फ 7 ही टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन, इन 7 मैचों में उन्होंने पूरी क्रिकेट दुनिया को अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित कर दिया है. सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी उनका लोहा मानने लगे हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी पत्रकार उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गईं. क्या कुछ इस पत्रकार ने भारतीय गेंदबाज को लेकर कहा है, इसके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.
सिराज के प्रदर्शन की मुरीद हुई पाकिस्तानी खेल पत्रकार
इंग्लैंड के खिलाफ हाल खेले गए 2 मैचों में फिर से उन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है और यह दिखा दिया है कि, क्रिकेट में उनका भविष्य कितना उज्ज्वल है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट (India vs England 2nd Test) मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को करिश्माई जीत दिलाई. इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में उन्होंने 4-4 विकेट झटके.
दिलचस्प बात तो यह रही कि, जहां भारत जीत की उम्मीद छोड़ चुका था वहां उन्होंने 4 अहम विकेट लेकर टीम को 151 रनों से जीत दिलाने में मदद की. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी कर रहा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से लेकर पत्रकार तक मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं. पाकिस्तान की मशहूर खेल पत्रकार जैनब अब्बास (Zainab Abbas) तो सिराज की फैन हो चुकी हैं. उन्होंने एक वीडियो में सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज करार दिया है.
कमाल की है इस गेंदबाज की लाइन-लेंग्थ
भारतीय तेज गेंदबाज के बारे में बातचीत करते हुए जैनब अब्बास ने कहा कि,
'मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते जा रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट झटके और अब लॉर्ड्स में भी उन्होंने विकेट चटकाए हैं. सिराज के पास स्पीड है, उनके पास गेंद को काबू में रखने की काबिलियत है. वो गेंद को बाहर की तरफ ले जाते हैं और उनकी लाइन-लेंग्थ कमाल है.'
इसी सिलसिले में आगे बात को बढ़ाते हुए जैनब अब्बास ने कहा कि भारत के पास 10-15 साल पहले इस तरह के तेज गेंदबाज नहीं हुआ करते थे. अब भारत तेज गेंदबाजों की वजह से अलग तरह की टीम बन चुका है. उन्होंने कहा कि,
'बुमराह की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही पड़ेगी. इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी को भूलना नहीं चाहिए. शमी ने तो गजब की बल्लेबाजी भी की. उनकी बुमराह के साथ साझेदारी ने पूरे गेम को ही पलट दिया.'
टीम इंडिया कभी हार नहीं मानती, यही जज्बा उसे जीत दिलाता है
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ करने बाद जैनब अब्बास यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे कहा कि,
'आज के क्रिकेट में कोई पुछल्ला बल्लेबाज नहीं है. आपको एक अच्छा गेंदबाज होने के साथ बल्लेबाजी भी आनी चाहिए. ये टेस्ट क्रिकेट की मांग है. बैटिंग के लिए पिच अच्छी हो चुकी हैं. आप 90 के दशक की तरह नहीं खेल सकते. अच्छा क्रिकेट कोई भी खेले आपको उसकी तारीफ करनी होगी.'
आखिर में जैनब अब्बास ने भारतीय टीम की सोच की तारीफ में भी बहुत कुछ कहा. उन्होंने कहा कि,
'टीम इंडिया के अंदर लड़ने का जुनून है. यह टीम कभी हार मानने वालों में से नहीं है. यही विश्वास आपको मैच जिताता है. इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात करूं तो वो बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने अपने हाथ का मैच भारत को दे दिया.'