मोहम्मद सिराज का कटेगा दूसरे वनडे से पत्ता, गंभीर-शुभमन इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देने को तैयार
Published - 22 Oct 2025, 11:43 AM | Updated - 22 Oct 2025, 11:46 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबले 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम की निगाहें तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी।
लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पत्ता इस वनडे मुकाबले से कट सकता है। गंभीर और शुभमन किसी और खिलाड़ी को इस मुकाबले में मौका दे सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से उसके बारे में बताते हैं।
दूसरे वनडे मुकाबले से कट सकता है Mohammed Siraj का पत्ता
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को करारी से हार का सामना करना पड़ा था। अब एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम की निगाहें मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। ऐसे में इस बड़े मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पत्ता कटता हुआ नजर आ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को खेलने का मौका मिला था। सिराज ने चार ओवर की गेंदबाजी में एक मेडेन ओवर करते हुए 21 रन दिए थे और कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी। ऐसे में एडिलेड वनडे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाई जा सकता है।
गंभीर- शुभमन इस खिलाड़ी को दे सकते हैं सिराज की जगह मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पर्थ में वनडे मुकाबले के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। सिराज ने पर्थ में काफी समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी लेकिन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही।
प्रसिद्ध कृष्ण को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज के स्थान पर गंभीर और शुभमन गिल प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। कृष्णा के पास काफी तेज रफ्तार वाली गति है जिसका फायदा वह एडिलेड ओवल में उठा सकते हैं।
इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलने का मौका मिला था. लेकिन उसके बाद दोबारा उन्हें वनडे क्रिकेट में जगह नहीं मिल सकी लेकिन अब गंभीर और शुभमन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह दे सकते हैं।
एडिलेड के मैदान पर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह अपनी गेंदबाजी से भारत की वनडे टीम में परमानेंट जगह बनाने की भी कोशिश करेंगे। क्योंकि उनके पास इन परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने की काबिलियत मौजूद है।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे पहले कप्तान शुभमन गिल ने तैयार कर ली भारत के दूसरे ODI की प्लेइंग इलेवन, 3 खिलाड़ियों की वाइल्डकार्ड एंट्री