Mohammed Siraj: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. जब सिराज फॉर्म में होते हैं तो इनके सामने किसी भी बल्लेबाज़ का टिकना मुश्किल होता है. ऐसे में जल्द ही यह खिलाड़ी (Mohammed Siraj) अब इंग्लैंड में अपने जलवे बिखेरता हुआ नज़र आएगा. क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम के साथ करार कर लिया है.
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे Mohammed Siraj
आपको बता दें कि इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब वारविकशायर ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कॉउंटी चैंपियनशिप सीज़न के आखिरी 3 मैचों के लिए साइन किया है. सितम्बर में सिराज वारविकशायर के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि इस समय सिराज 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ ज़िम्बाब्वे में हैं. वारविकशायर ने सिराज को लेकर कहा,
''वारविकशायर क्लब ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सीजन के अंतिम तीन मैचों के लिए करार किया है। 28 साल का यह खिलाड़ी 12 सितंबर (सोमवार) को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जाएगा.''
सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड में हमेशा से ज़बरदस्त रहा है. वहीं हाल हीमें इंग्लैंड और भारत के बीच में पांचवे टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था. जिसकी पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट हासिल किए थे.
"मैं वारविकशायर से जुड़ने के लिए बेताब हूं" - Mohammed Siraj
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने वारविकशायर से जुड़ने के बाद बड़ा बयान भी दिया है. वह वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा,
''मैं वारविकशायर से जुड़ने के लिए बेताब हूं। मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए उत्साहित हूं। एजबेस्टन एक विश्व स्तरीय स्टेडियम है। इस साल टेस्ट के लिए वहां जो माहौल था, वो काफी विशेष था। उम्मीद है कि मैं टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा।''
बहरहाल, आपको बता दें कि सिराज ने अब तक खेले गए 13 टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 40 विकेट अपने नाम की हैं.