VIDEO: लिटन दास का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिखाया रौद्र रूप, पलक झपकते ही कर दिया काम तमाम
Published - 24 Dec 2022, 12:43 PM

बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में भारत पहले से ही 1-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। वहीं खेला जा रहा दूसरा टेस्ट काफी ज्यादा रोमांचक हो चुका है। इस मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान का बोलबाला देखने को मिला। हालात ऐसे बन चुके हैं कि, टीम इंडिया के हाथ से मैच फिसल भी सकता है। लेकिन, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लिटन दास को बोल्ड करने के बाद फिर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो आपको भी हैरान कर सकता है।
Mohammed Siraj ने लिटन को किया क्लीन बोल्ड
दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और लिटन दास के बीच रावलरी देखने को मिली। दोनो खिलाड़ियों के बीच पहले टेस्ट मुकाबले से ही अनबन चल रही थी। इसी बीच इस रावलरी को गहरा होते हुए तब देखा गया जब सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 73 रन के स्कोर पर दास को क्लीन बोल्ड किया।
यह विकेट पारी के 67वें ओवर की पहली गेंद पर आया था। इससे पहले लिटन ने उनके पिछले ओवर में एक करारा चौका मारा था। इसके बदला उन्होंने विकेट उनका लेकर लिया। विकेट लेने के बाद सिराज हवा में उछल कर लिटन को बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आए।
https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1606581508021837829?s=20
Mohammed Siraj का अच्छा प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बन चुके मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टेस्ट प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से जलवे बिखेर रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर आकर विकेट झटके हैं। ठीक इस मुकाबले में भी जब लिटन दास आक्रामक रूप अपना रहे थे तभी कप्तान राहुल ने सिराज पर भरोसा जताते हुए चाय के बाद पहला ओवर थमाया और वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और लिटन को चारो खाने चित्त कर दिया। लिटन के विकेट के साथ ही उन्होंने 11 ओवर में गेंदबाजी करते हुए अपना दूसरा विकेट लिया।
Tagged:
indian cricket team Mohammed Siraj liton das BAN vs IND