IPL 2022: इस भारतीय तेज गेंदबाज का बड़ा खुलासा, बताया कैसे खराब परफॉर्मेंस के बाद भी विराट ने जताया भरोसा

Published - 18 Mar 2022, 10:24 AM

RCB IPL auction 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद सिराज का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है. तेज गेंदबाज सिराज अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी जिक्र किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछला सीजन आरसीबी के लिए साथ खेला था. इस साल फिर साथ खेलते हुए नजर आएंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पुरानें दिनों को याद करते हुए विराट कोहली के लिए बड़ी बात कही है.

विराट ने बचाया डूबता करियर

आरसीबी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है. विराट एक हरफनमौला खिलाड़ी है. जिनका हंसमुख अवतार मैदान पर भी दिखाई देता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कोहली का सबसे करीबी माना जाता है दोनों खिलाड़ी RCB के लिए खेलते है. सिराज ने पुराने दिनों को याद करते हुए विराट (Virat Kohli) कोहली की जमकर तारीफ की है. मोहम्मद सिराज ने कोहली के लिए कहा,

"आरसीबी के लिए खेलते हुए 2018 परफॉर्मेंस के मामले में मेरे लिए सबसे खराब साल था। अगर किसी और फ्रेंचाइजी में होता तो मुझे रिलीज कर दिया गया होता। कोई और मुझे ड्रॉप कर देती मगर विराट कोहली ने सपोर्ट करते हुए मुझे रिटेन किया। मैं आज जहां हूं इसका पूरा श्रेय विराट भाई को जाता है। मेरी गेंदबाजी में जो कॉन्फीडेंस है वो सिर्फ विराट की वजह से ही हो पाया है।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करे वाले सिराज 12 मैचों में 36 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके है. मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2018 में 11 विकेट चटकाए थे और उनका इकॉनमी रेट काफी खराब रहा था. उन्होंने 8.95 की इकॉनमी रेट से 367 रन खर्च कर दिए थे. सिर्फ छह ही मैचों में 212 रन उनके खिलाफ बन गए थे. इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी विराट ने सिराज को टीम से बाहर नहीं किया था

Mohammed Siraj विराट की कप्तानी के हुए मुरीद

team india
Virat Kohli and Siraj

टीम में खिलाड़ी स्थर ऊंचा उठाने के लिए कप्तान की अहम भूमिका होती है. ऐसा ही कुछ विराट कोहली ने सिराज के साथ किया. मोहम्मद सिराज को आज खतरनाके गेंदबाजों में गिना जाता है. उनकी रफ्तार और स्विंग के सामने बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का श्रेय विराट कोहली को दिया है. सिराज ने कहा कि

"गेंदबाजों के लिए उनके जैसा कप्तान बहुत महत्वपूर्ण है। मैदान पर विराट की ऊर्जा ऐसी है कि अगर एक तेज गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए ऊर्जा चाहता है, तो उसे बस विराट को देखने की जरूरत है। भले ही किसी गेंदबाज का ऊर्जा स्तर गिर जाए, उसे बस इतना करना है। वह वापस आएगा। वह बहुत अलग और यूनिक है"

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 RCB Mohammed Siraj
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर