IND vs BAN दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-XI का खुलासा, 3 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इस दिग्गज का पत्ता साफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-XI का खुलासा, 3 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इस दिग्गज का पत्ता साफ

IND vs BAN पहला टेस्ट मैच जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी कानपुर टेस्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाली इस भिड़ंत को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी 2-0 से सीरीज अपनी नाम करना चाहेगी। पहले मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। इसके बावजूद IND vs BAN दूसरे मैच में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस कड़ी में एक खतरनाक गेंदबाज को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव

27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह मैच काफी अहम है। ऐसे में इसको जीतने के लिए मेजबान टीम एड़ी-चोटी जा जोर लगा देगी। हालांकि, इससे पहले टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम प्रबंधन इस मैच के लिए तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में मौका देने वाली है। इसकी वजह से चेन्नई टेस्ट मैच का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे। इसलिए मोहम्मद सिराज को कानपुर टेस्ट में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। उनकी जगह अंतिम एकादश में अक्षर पटेल को शामिल किए जाने की संभावना है। दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में वह कमाल के नजर आए थे।

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया था। पहली राउंड की पहली पारी में उनके बल्ले से 86 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वह 28 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल के हाथ कुल तीन विकेट लगी। IND vs BAN में वह भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

पहले मैच में रहे थे प्रभावशाली

गौरतलब है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद सिराज प्रभावशाली रहे थे। पहली पारी में उन्होंने दो विकेट हासिल कर विपक्षी टीम को दबाव में डाले। इसके बाद उन्हें भले ही सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने 32 रन खर्च करते हुए किफायती गेंदबाजी की।

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है बीसीसीआई युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से रिलीज कर सकती है, ताकि वह ईरानी कप का हिस्सा बन सके। जब तक भारतीय टीम में कोई भी चोट की समस्या नहीं आ जाती तब तक वह घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगे।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: VIDEO: वर्ल्ड क्रिकेट में दहशत मचाने आया दूसरा शोएब अख्तर, चाल-ढाल और गेंदबाजी सब एक जैसी

यह भी पढ़ें: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन ने लगाई छक्कों की झड़ीईरानी कप में अजिंक्य रहाणे संभालेंगे मुंबई की कप्तानीIND vs BAN टेस्ट सीरीज से सरफराज खान होंगे बाहर

Gautam Gambhir Rohit Sharma IND vs BAN IND vs BAN 2024