सिडनी टेस्ट में दोबारा मोहम्मद सिराज के पर की गई भद्दी टिप्पणी, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया ये कदम

Published - 10 Jan 2021, 05:17 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह को नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को टीम ने इसकी शिकायत मैच रेफरी से की, लेकिन रविवार को एक बार फिर दर्शकों ने सिराज को गालियां दी, जिसके बाद वह मैच के दौरान अंपायर से शिकायत करते नजर आए।

सिराज को फिर दी गालियां

मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सिडनी टेस्ट मैच का चौथा दिन चल रहा है। एक तरफ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना रखी, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणियों व गालियों का सामना करना पड़ रहा है।

जी हां, एक बार टीम इंडिया ने इसकी शिकायत मैच रेफरी से की। मगर चौथे दिन के खेल में भी वही हुआ, जिसके बाद मोहम्मद सिराज अंपायर से शिकायत करते दिखे। हालांकि अब तक बीसीसीआई व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है।

स्टेडियम से किया गया बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ ये तब हुआ, जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद फिर सिराज से बदतमीजी हुई और उन्हें भद्दी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद करीब 15 मिनट तक मैच रोका गया।

टीम इंडिया ने मैच के दौरान इस बात की शिकायत मैदान पर मौजूद अंपायरों से की, मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सुरक्षा कर्मियों ने स्टैंड में बैठे दर्शकों के उस ग्रुप को स्टेडियम से बाहर कर दिया, जिन्होंने सिराज पर टिप्पणी की है।

नाखुश है भारतीय टीम मैनेजमेंट

team india-Bumrah-siraj

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन यह घटना 85वें ओवर में हुई। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा की जा रही इन हरकतों से भारतीय टीम मैनेजमेंट बेहद नाखुश है। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में सुरक्षा अधिकारियों से टी ब्रेक के दौरान बात की। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अंपायरों से दर्शकों के इस गंदे व्यवहार के बारे में बात की, जिसके चलते खेल को 15 मिनट तक रोका गया।

सूत्रों की मानें तो सिराज पर की गई टिप्पणी बेहद अपमानजनक थी। इसके अलावा शनिवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस तरह की टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। माना जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह मेहमान टीम पर दबाव बना सकें, जिसका फायदा मैदान पर उनकी टीम को मिल सके।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज