"इसको तो बेल्ट से पीटना चाहिए", मोहम्मद सिराज की सुस्त फील्डिंग ने बढ़ाया फैंस का पारा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA - Mohammed Siraj Troll

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों अपनी गेंदबाजी से ज्यादा फील्डिंग को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानि 9 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला जा रहा है। मेहमान टीम के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

जहां उनकी टीम ने खबर लिखने तक एक खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 90 रन बना दिए हैं। हालांकि प्रोटियाज टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचने में भारत की खराब फील्डिंग ने भी बखूबी साथ दिया है। जिसका केंद्र मोहम्मद सिराज बने हुए हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

Mohammed Siraj को खराब फील्डिंग के लिए किया गया ट्रोल

Mohammed Siraj IND vs SA

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में फील्डिंग में ढील को लेकर मैच गंवा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे हैं। पहले मुकाबले में हार का सबसे बड़ा कारण खराब फील्डिंग रही थी। भारत के खिलाड़ियों ने एक ही ओवर में 2-2 लड्डू कैच टपका दिए थे। जिसमें से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने छोड़ा था, अब एक बार फिर सिराज खराब क्षेत्र रक्षण के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, रांची में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी के 18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्करम ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला जहां मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंद को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन गेंद उनके हाथों के बीच में से निकल गई। मौका देखते हुए प्रोटियाज बल्लेबाजों ने 2 रन भी दौड़ लिए। लिहाजा जहां एक रन नहीं होना चाहिए था वहां सिराज की गलती की वजह से 2 रन जाने से भारतीय फैंस का पारा बढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

Mohammed Siraj को फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

https://twitter.com/si9oh/status/1579038607612215297?s=20&t=lxHEt0E6uxMWSiJGx97vIg

https://twitter.com/imAvi_18/status/1579038560854093824?s=20&t=lxHEt0E6uxMWSiJGx97vIg

Mohammed Siraj IND VS SA ind vs sa 2022 IND vs SA Latest