IND vs SA: टीम इंडिया कल यानी 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड से पहले यह भारत की विदेश में आखिरी सीरीज होगी. ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सहयोग और प्रयोग करने का बेहतरीन मौका होगी. हालांकि, इन संयोगों के बावजूद अंतिम 11 में तीन खिलाड़ियों का चयन तय है. खास बात यह है कि तीनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.
IND vs SA मैच में इन तीन खिलाड़ियों की जगह तय
मालूम हो कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? इसकी खूब चर्चा हो रही है. हालाँकि, इस मैच में भारत की अंतिम 11 जो भी हो, इस मैच के दौरान तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी तय है. वो तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज, तिलक वर्मा और रवींद्र जड़ेजा हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज में जड़ेजा उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उन्हें जगह मिलना तय है. सीनियर खिलाड़ी होने के नाते सिराज टीम में जगह बनाएंगे. इसके अलावा तिलक को भी मौका मिलता दिख रहा है.
तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा
हालाँकि, आपको बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. मालूम हो कि हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में सिराज ने बेहद खराब गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने सभी को निराश किया था. यही हाल जड़ेजा का भी था. इसके अलावा इन दोनों ने काफी समय से टी20 नहीं खेला है, वहीं अगर तिलक की बात करें तो उनके बल्ला भी काफी समय से शांत हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये तीन खिलाड़ी भारत बनाम साउथ अफ्रीका(IND vs SA) मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन खिलाड़ियों की जगह लेंगे.
अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह