नंबर-1 गेंदबाज बनते ही मोहम्मद सिराज ने शाहीन अफरीदी को दिखाया आईना, कही ऐसी बात पूरे पाकिस्तान को लगी मिर्ची

author-image
Nishant Kumar
New Update
नंबर-1 गेंदबाज बनते ही Mohammed Siraj ने शाहीन अफरीदी को दिखाया आईना, कही ऐसी बात पूरे पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी का इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. आपको बता दें कि शुभमन गिल पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर इस लिस्ट में टॉप बल्लेबाज बन गए हैं.

वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मिया मैजिक उर्फ मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर नंबर 1 गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद सिराज ने बयान दिया है.

Mohammed Siraj के लिए नंबर 1 रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती

mohammed Siraj

मालूम हो कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)पहले भी शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वह पद गंवाना पड़ा. हालांकि, अब एक बार फिर सिराज ने अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर लिया है. एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नंबर 1 की कुर्सी से हटा दिया है. हालांकि नंबर 1 गेंदबाज बनने से सिराज को कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका लक्ष्य भारत को विश्व कप जिताना है. यह बात उन्होंने अपने ताजा बयान में कही है.

नंबर 1 गेंदबाज ने कहा

Mohammed Siraj

नंबर 1 वनडे गेंदबाज बनने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने कहा, ''नंबर 1 रैंकिंग मेरे लिए मायने नहीं रखती, मेरा लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है.'' इससे साफ हो जाता है कि भारतीय गेंदबाज की प्राथमिकता अपना पर्सनल रिकॉर्ड नहीं है. उनका लक्ष्य अपनी टीम को विश्व कप जिताने में मदद करना हैं. भारतीय गेंदबाज की आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो वह 709 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर एक पर हैं. इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे। लेकिन सिराज ने लंबी छलांग लगाई .

Mohammed Siraj के अलावा इन गेंदबाजों का भी ICC रैंकिंग में दबदबा

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बाद दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं. केशव के 694 रेटिंग प्वाइंट हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जाम्पा इससे पहले नौवें स्थान पर थे। जंपा के 662 रेटिंग प्वाइंट हैं. सिराज के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में हैं. कुलदीप 7वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनके नाम पर अब 661 रेटिंग अंक हो गए हैं. शमी 635 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं. राशिद खान सातवें स्थान पर, जसप्रित बुमराह आठवें स्थान पर, ट्रेंट बोल्ट नौवें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें :ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख बुरी तरह बौखलाया पाक दिग्गज, जमकर उगला ज़हर

team india Shaheen Shah Afridi Mohammed Siraj World Cup 2023