Mohammed Siraj ने फुटबॉलर Cristiano Ronaldo के जश्न को किया कॉपी, आप भी देखिए वायरल VIDEO

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammed Siraj Takes Cristiano Ronaldo Celebration

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से कमाल किया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी 1 अहम विकेट लेकर अफ्रीका को पहली पारी में कम रन के स्कोर पर ऑलआउट कराने में मदद की. भारतीय टीम की बात करें तो पहली पारी में पूरी टीम 327 रन पर सिमट गई थी. साउथ अफ्रीका की ओर से एंगिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल 6 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने आखिरी के 7 विकेट सिर्फ 55 रन के अंदर गंवाए. इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने भी कमाल किया. ऐसे में अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक खास वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.

कुछ इस अंदाज में चर्चा की वजह बने सिराज

Mohammed Siraj

दरअसल, भारतीय टीम की पारी खत्म होने के बाद जब साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मेहमान टीम ने मेजबानों पर जमकर कहर बरपाया और अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. मोहम्मद शमी ने आधी टीम को खुद की बदौलत पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बाकी का काम बुमराह, शार्दुल और सिराज ने कर दिया.

वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जिस अंदाज में रस्सी वैन डेर डूसन को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराया वो कमाल का नजारा था. साउथ अफ्रीकी पारी के 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज डेर डूसन को अपनी जाल में फंसाया और उन्हें वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस सफलता के बाद उन्होंने इसका जश्न जिस अंदाज में मनाया लोगों ने उसे फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम दे दिया.

रोनॉल्डो के अंदाज में तेज गेंदबाज ने मनाया जश्न

Mohammed Siraj Copy Ronaldo Celebration

सोशल मीडिया पर अचानक से ही भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने उनकी और रोनाल्डो की तस्वीर को साझा करते दोनों के जश्न मनाने के अंदाज की तुलना की. इससे जुड़ा वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तेज गेंदबाज वाकई फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के जश्न की कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सेंचुरियन टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन चर्चा की वजह बना था और अभी भी लोगों के बीच छाया हुआ है. हालांकि इस मुकाबले की बात करें तो तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है जिसका फायदा भारतीय बॉलर भी बड़ी बखूबी तरीके से उठा रहें. इसका अंदाजा तीसरे दिन के खेल को देखते हुए लगाया जा सकता है.

https://twitter.com/Atharv7i/status/1475794034069159942?s=20

Cristiano Ronaldo Mohammed Siraj