भारतीयी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने इस मैच में अपनी रफ्तार और स्विंग के चलते लंकाई बल्लेबाजों का पिच पर ठिकना दुर्भर कर दिया. हालांकि सिराज को 4 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि उनकी 5 विकेट हॉल की तमन्ना अधूरी रह गई. जिस पर उन्होंने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Mohammed Siraj मैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए. जिसमें गिल ने 116 और विराट कोहली ने 166 रनों की अहम भूमिका निभाई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रन ही बना सकीं और भारत ने यह मुकाबला 317 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया की जीत में सिराज का भी अहम योगदान रहा. जिन्होंने 10 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. हालांकि उनके 5 विकेट पूरे करवाने के लिए रोहित शर्मा ने एक बड़ी चाल चली थ. जिसका खुलासा करते हुए सिराज ने कहा,
''कप्तान रोहित शर्मा ने मेरे 5 विकेट हॉल को पूरा करने में बहुत कोशिश की. मैं पांच विकेट लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आपको उतना ही मिलता है, जितना आपके भाग्या में लिखा होता है। मैं लंबे समय से लय में हू .मेरी आउटस्विंग अच्छा काम कर रही है और वॉबल सीम से गेंद अंदर भी आ रही है.''
सिराज ने लंकाई बल्लेबाजों की तोड़ी कमर
श्रीलंका बल्लेबाज के लिए 391 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करना आसान को नहीं होने वाला था.यह बात वह खुद भी जानते थे. उन्होंने विशाल स्कोर के दवाब में एक के बाद एक विकेट गंवा दिए. उनके खेमें में प्रेशर साफ झलक रहा था.
लेकिन इस सब के क्रेडिट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जाता है. जिन्होंने नपी-तुली गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर दवाब बनाए रखा. पावरप्ले में ही इस गेंदबाज ने श्रीलंका के विकेट चटकाते हुए बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 10 ओवर में 32 रन देकर इस गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए. सिराज के पास 5 विकेट लेने का मौका था लेकिन वो चूक गए.