IND vs ENG: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम कई चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी पहले ही चोट के कारण मैच से बाहर हो चुके हैं. इन तीन खिलाड़ियों के बाद अब एक और खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर दी है . आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
IND vs ENG दूसरे मैच से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG)दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दोरान दूसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम में शामिल नहीं किया गया. सिराज को दूसरे मैच मैच से रिलीज कर दिया गया. उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है. अचानक लिए गए टीम मानगमेंट के फैसले से हरकोई हैरान रह गया हुआ. लेकिन टॉस के दोरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज को आराम दिया गया है और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने भी दिया सिराज पर अपडेट
वही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया है. बोर्ड ने बताया कि सीराज पिछले छह महीने से खेल रहे है. इसलिए उनको इस मैच में आराम दिया गया है. लेकिन वह सीरीज के तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. वही आवेश खान लेकर भी बीसीसीआई ने अपडेट दिया.
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोहम्मद सिराज को विशाखापत्तनम में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड(IND vs ENG) दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. मोहम्मद सिराज लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और सीरीज की लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. वह राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. अवेश खान दूसरे टेस्ट के लिए टीम में फिर से शामिल हो गए हैं.
IND vs ENG तीसरे टेस्ट मैच में लंबा समय
विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा. दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन का अंतर होता है. इसी वजह से सिराज को बीसीसीआई ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी टेस्ट चौथे टेस्ट के 10 दिन बाद यानी 7 मार्च से शुरू होगा.