AUSvsIND: गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन बने 9 बड़े रिकॉर्ड्स, मोहम्मद सिराज बने टीम के हीरो
Published - 18 Jan 2021, 11:26 AM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो गया है और मैच बेहद रोमांचक स्तर पर पहुंच गया है। भारत के सामने अब मैच ही नहीं बल्कि सीरीज को अपने नाम करने के लिए 328 रनों का विशाल लक्ष्य है, जिसे हासिल करना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको गाबा टेस्ट के चौथे दिन बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
गाबा टेस्ट के चौथे दिन बने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स
1. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 19.3 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले सिराज के लिए ये उनके टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है।
2. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी डेब्यू सीरीज में 13 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड सिराज से पहले, जवागल श्रीनाथ के नाम पर दर्ज था, जब उन्होंने 1991-1992 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी डेब्यू सीरीज में 10 विकेट हासिल किये थे।
3. 1992 से ब्रिस्बेन में दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को आउट करने वाली टीमें :
1992 WI (एम्ब्रोस, बिशप, पैटरसन, वाल्श एंड हूपर)
2008 NZ (साउथी, मार्टिन, ओ ब्रायन और विटोरी)
2021 Ind (ठाकुर, सिराज, नटराजन, सुंदर और सैनी)
4. टेस्ट में जनवरी 2018 से तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक 5-विकेट:
16 - भारत
16 - न्यूजीलैंड
14 - इंग्लैंड
13 - ऑस्ट्रेलिया
12 - दक्षिण अफ्रीका
12 - वेस्ट इंडीज
5. जनवरी 2018 से टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट:
45.0 - भारत
45.3 - दक्षिण अफ्रीका
50.0 - वेस्ट इंडीज
53.3 - ऑस्ट्रेलिया
53.7 - इंग्लैंड
6. शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में भारत के लिए 19 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं। ये शार्दुल के टेस्ट करियर का सबसे अच्छा गेंदबाजी रिकॉर्ड है।
7. शार्दुल ठाकुर ने इस टेस्ट मैच में 3 विकेट हॉल लिए, अर्धशतक बनाया और दूसरी पारी में 4 विकेट हॉल लिए।
8. हिटमैन रोहित शर्मा ना केवल बल्ले से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर रोहित शर्मा ने 5 कैच लिए हैं। इसी के साथ रोहित किसी एक टेस्ट मैच में 5 कैच पकड़ने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी बने हैं।
9. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 139 पारियों में 7500 टेस्ट रन सबसे तेज पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर व वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ है।