रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नाम आईपीएल के 15वें शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. मोहम्मद सिराज खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी तेज रफ्तार से विकेट लेने के लिए माहिर हैं. लेकिन, इस सीजन में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला. वह लगातार गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने के लिए तरसते रहे. वहीं ऊपर से उनके नाम आईपीएल में अनचाहा रिकॉर्ड और जुड़ गया.
Mohammed Siraj को इस सीजन में पड़े सबसे अधिक छक्के
आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने आरसीबी को हराते हुए 7 विकटों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजो ने पूरी तरह से निराश किया है. वह 19 ओवर में राजस्थान के महज 3 विकेट ही चटका पाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात करें तो, वह काफी महंगे साबित हुए.
आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 2 ओवरो में 15 की इकॉनमी से 31 रन लुटाए. जिसके बाद कप्तान ने उन्हें पूरे मुकाबले में गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया. बता दें कि सिराज ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक 36 छक्के खाए. उनके अलावा उनके टीम आरसीबी साथी वानिंदु हसरंगा ने भी इस सीजन में 30 छक्के खाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम था. जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक सीजन में सर्वाधिक छक्के खाए थे.
गेंदबाजी में फ्लॉफ साबित हुए Mohammed Siraj
बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है. सिराज के लिए यह सीजन काफी खराब रहा. मोहम्मद सिराज ने 15 मैच खेले. जिसमें उन्होंने महज 9 विकेट ही अपने नाम कर पाए. सिराज को विकेट टेकिंग गेंजबाज माना जाता है.
जो टीम को जरूरत पड़ने पर विकेट निकाल कर देते हैं. लेकिन, इस सीजन में टूटी हुई नजर आई और विरोधी बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी पर जमकर रन बनाए. जिसका हर्जाना आरसीबी को हार के रूप में भुगतना पड़ा. वहीं राजस्थान के खिलाफ सिराज ने 2 ओवर में 31 रन लुटा दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.