Mohammed Siraj और R Ashwin ने तोड़ी कीवी टीम की कमर, सोशल मीडिया पर छाए भारतीय गेंदबाज और Mayank

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammed Siraj-R Ashwin Trend On social Media

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है और दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय गेंदबाजी में जान फूंक दी. इन दोनों का साथ  बारियों ने भी दिया. कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल मुंबई में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शुरूआती 3 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी. पहली इनिंग में महज 62 रन पर पूरी कीवी टीम ऑलआउट हो गई. वहीं दूसरी इनिंग में क्रीज पर भारत की ओर से पुजारा और अग्रवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं. और एक बार फिर 38 रन बनाकर अग्रवाल फैंस के बीच छा गए हैं. बिना किसी विकेट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 69 रन बना लिए हैं.

स्पिनर और पेसर ने तोड़ी कीवी टीम की कमर, फैंस के बीच छाए ये दो भारतीय

Mohammed Siraj-R Ashwin

मुंबई के वानखेड़े स्डेटियम में स्पिन गेंदबाजों का जमकर जलवा दिखाया. भारत ने बीच-बीच में कई विकेट जल्दी खोए लेकिन, मयंक्र अग्रवाल जैसे बल्लेबाज भी थे जिन्होंने ना सिर्फ विकेट गिरने का सिलसिला रोका बल्कि टीम के लिए रन भी बनाए. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा जिसने 20 रन का भी आंकड़ा पार किया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जेमीसन (17) ने और लैथम ने 10 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं कर सका. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के साथ टेलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद अश्विन ने 4 विकेट झटके और कहानी खत्म की. सोशल मीडिया पर ये दोनों गेंदबाजी छाए हुए हैं और फैंस इनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर R Ashwin और Mohammed Siraj को लेकर फैंस दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/T_AboutCrick/status/1467079996736897024?s=20

https://twitter.com/vijaysaran3797/status/1467077549129826307?s=20

https://twitter.com/Zeeshan115Ijaz/status/1467077244866736130?s=20

https://twitter.com/PiyushG04047388/status/1467098562177630208?s=20

https://twitter.com/timesofsports/status/1467098666355728386?s=20

https://twitter.com/JATTLANDPB11/status/1467098739923832834?s=20

r ashwin Mayank Agrawal Mohammed Siraj IND vs NZ Mumbai test 2021