रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए आईपीएल 2022 का 15वां सीजन बेहद साधारण गुजरा. वह इस साल अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यदा 36 छक्के खाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जबकि यह रिकॉर्ड इनसे पहले ड्वेन ब्रावो के नाम था. जिसकी वजह से सिराज आलोचनाएं की जा रही है. वहीं उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Mohammed Siraj ने खराब प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए यह सीजन बेहद खराब गुजरा है. आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी ने सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन, वह अपने प्रदर्शन से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वहीं मोहम्मद सिराज भी जानते हैं कि वह अपना बेस्ट नहीं दे पाए, जिसकी वजह से उन्हें अपने खराब प्रदर्शन पर सफाई देनी पड़ी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि,
'मैंने आईपीएल के पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और ये वही मोहम्मद सिराज है जो इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सका. यह एक ऐसा दौर है जो हर खिलाड़ी के जीवन में आता है. अगर किसी के ग्राफ में उतार-चढ़ाव नहीं होता है, तो वह वास्तव में सुस्त पड़ जाता है. एक अच्छा करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा होता है.'
सिराज के लिए कुछ ऐसा रहा IPL 2022 का सीजन
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ दिया है. फाफ की कप्तानी में आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंच गई थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह इस साल आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लेगी. लेकिन, दूसरे क्लालीफायर मुकाबले में राजस्थान ने आरसीबी को हराकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
कुल मिलाकर RCB के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट नहीं दिया. जिसकी वजह से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. चलिए अब एक टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन पर डाल लेते हैं. सिराज ने इस सीजन में 15 मैच खेले, जिनमें केवल 9 विकेट लेकर 514 रन लुटाए. साथ ही उन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक छक्के (31) खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया.