3 महीने में अर्श से फर्श पर आ गिरा यह खिलाड़ी, भरी जवानी में टेस्ट क्रिकेट से लेना होगा संन्यास

Published - 02 Feb 2024, 06:39 AM

3 महीने में अर्श से फर्श पर आ गिरा यह खिलाड़ी, भरी जवानी में टेस्ट क्रिकेट से लेना होगा संन्यास 

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस वजह से टीम इंडिया (Team India) के लिए विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना बेहद अहम है. इसी कारण कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में कई बदलाव किए हैं. इस बदलाव के कारण एक ऐसे गेंदबाज को प्लेइंग XI में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा है जो कुछ समय पहले तक भारतीय टीम का ही नहीं विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार था.

Team India प्लेइंग XI से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

विशाखापत्तम टेस्ट के लिए रोहित शर्मा ने जब टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI का ऐलान किया तो उसने क्रिकेट फैंस को चौंकाया. रोहित प्लेइंग XI में केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को, रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया. सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर करना और उनकी जगह मुकेश कुमार को खिलाना रहा.

सिराज पिछले डेढ़- दो साल से भारतीय तेज गेंदबाजी की मजबूत कड़ी रहे हैं और टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की सफलता में उनकी बड़ी भूमिका रही है ऐसे में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखते हुए किसी दूसरे तेज गेंदबाज को जगह देने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा.

पिछले मैच में रहा निराशाजनक प्रदर्शन

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा था. एक तरफ जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों को मिलाकर जहां 6 विकेट लिए वहीं सिराज ने दोनों पारियों में 11 ओवर फेंकने के बाद भी कोई विकेट नहीं मिला. हालांकि हमें ये भी देखना होगा कि उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला. इस वजह से भी उन्हें विकेट हासिल करने में सफलता नहीं मिली.

रहे दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) से बाहर थे. उनकी गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के शानदार तरीके से संभाला. वे न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता का अहम हिस्सा रहे बल्कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने. एशिया कप फाइनल में भारत की जीत में भी उनका ऐतिहासिक स्पेल (7-1-21-6) काफी अहम रहा. सिराज ने अबतक 24 टेस्ट में 68, 41वनडे में 68 और 10 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस

Tagged:

team india Mohammed Siraj Ind vs Eng