मोहम्मद सिराज हुए मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, प्लेइंग 11 में इस फ्लॉप प्लेयर को एक और मौका देंगे कोच गंभीर

Published - 19 Jul 2025, 11:26 AM | Updated - 19 Jul 2025, 11:28 AM

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर श्रृंखला का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है और कोच गौतम गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है।

वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पत्ता प्लेइंग इलेवन से काटा जा सकता है और उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, जिसका प्रदर्शन इस श्रृंखला में बेहद साधारण रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर उस प्लेयर को मौका देने से बिल्कुल भी नहीं कतराएंगे।

Mohammed Siraj होंगे टीम से बाहर

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड में खेले तीन मैचों में अभी तक अपना प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले तीन मैचों की छह पारियों में 32 की औसत, 3.81 की इकॉनमी के साथ सिर्फ 13 विकेट ही हासिल कर पाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट था।

बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी को हटा दिया जाए, तो उसके अलावा अन्य बाकी 5 पारियों में सिराज इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने बेअसर दिखे हैं। वह ना ही रनों पर अंकुश लगा पा रहे हैं और ना ही समय पर टीम को सफलताएं दिला रहे हैं, जिसके चलते पूरा का पूरा दबाव अन्य गेंदबाजों पर बन रहा है। यही कारण है कि कोच गंभीर उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर सकते हैं।

फ्लॉप खिलाड़ी पर लगाएंगे गंभीर दांव

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्लेइंग इलेवन से पत्ता काटने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जिसका प्रदर्शन सिराज से भी खराब रहा है।

यह खिलाड़ी को कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में पर्पल कैप हासिल करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 6 विकेट झटके हैं। प्रसिद्ध इस श्रृंखला में खेले शुरुआती दो मैचों में 55.16 की औसत से विकेट चटका रहे थे, जबकि वह 5.33 की बेहद खराब इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे थे।

खास बात यह है कि वह इस श्रृंखला में 5.33 की इकॉनमी से रन लुटाने वाले शार्दुल ठाकुर के बाद दूसरे गेंदबाज हैं, जबकि दो मैच खेलने के बाद खराब इकॉनमी वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर है।

क्यों खिला सकते हैं कोच गंभीर

मैनचेस्टर टेस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देने का सबसे बड़ा कारण ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की पिच है, जहां पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआती सत्रों में पेस और बाउंस मिलता है, जिसका फायदा लंबी कद काठी के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध उठा सकते हैं।

लंबी हाइट के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध को मैनचेस्टर की पिच पर अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है, जिससे वह इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानियों में डाल सकते हैं, लेकिन शुरुआती दो मैचों में वह अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ बेअसर दिखे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोच गंभीर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर करके प्रसिद्ध पर दांव लगाने का रिस्क उठाते हैं या फिर नहीं।

मोहम्मद सिराज के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी आंकड़े।

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटबीबीआइबी बी एमऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट4विकेट5विकेट
टेस्ट3973596034901136/158/12630.883.5152.764
एकदिवसीय444319751707716/216/2124.045.1827.821
टी201616348452144/174/1732.287.7924.810

पहले 2 टेस्ट में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को दोबारा मौका देने पर मजबूर हुए गौतम गंभीर, मैनचेस्टर में टीम इंडिया की हार तय!

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर