Mohammed Siraj ने बताया, उनकी जिंदगी में किसने दिया था सबसे बड़ा सरप्राइज
Published - 18 Feb 2022, 09:49 AM

Mohammed Siraj: पिछले कुछ वर्षों में Mohammed Siraj सिराज एक बहुत ही बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में निखर के सामने आए हैं। मोहम्मद का स्ट्रगल किसी से भी छुपा नहीं है और ना ही कोहली का उनके करियर में समर्थन। अगर विराट का उनके करियर में समर्थन रहा है तो वहीं माही की सलाह भी उनके बहुत काम आई है। कुछ समय में आईपीएल 2022 का आगाज होने वाला है। इसी दौरान आरसीबी के हुए पॉडकास्ट में Mohammed Siraj ने विराट का जिक्र करते हुए कुछ बातें बताई हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सिराज के सबसे बड़े सरप्राइज़ के बारे में बताते हैं।
Mohammed Siraj ने बताया अपने सबसे बड़े सरप्राइज़ के बारे में
हाल ही में हुए आरसीबी पॉडकास्ट में सिराज ने विराट का जिक्र करते हुए कहा कि विराट का उनके घर आना उनके लिए किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब विराट उनके घर गए थे वह एक न्यूज बन गई। सिराज ने पॉडकास्ट में कहा,
"मैंने आरसीबी से सभी को अपने घर डिनर पर बुलाया था। मैं होटल से सीधे घर चला गया। जब मैंने उन्हें (विराट को) फोन किया, तो उन्होंने कहा मेरी पीठ में अकड़न है, मैं नहीं आ सकता। मैंने उनसे आराम करने के लिए कहा। मैं और क्या कह सकता था। लेकिन, जब सब आए तो मैंने उन्हे कार से उतरते देखा। सब वहां थे, पीपी (पार्थिव पटेल) भाई, चहल भाई। मैं बस भैया (विराट) की तरफ दौड़ा और उसे गले से लगा लिया। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा सरप्राइज़ था। क्योंकि भैया (विराट) ने कहा था कि वह नहीं आएंगे। यह खबर बन गई, विराट कोहली टोली चौकी आ गए हैं। ”
आईपीएल ने बदली सिराज की जिंदगी
Mohammed Siraj सिराज ने आरसीबी पॉडकास्ट में बताया कि उनके पिता एक ऑटो चालक थे, जो उन्हें हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम जाने के लिए केवल 60 रुपये प्रतिदिन देते थे। मोहम्मद सिराज ने कहा,
"जब मैं स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाता था, तो मेरे परिवार ने उस दौरान काफी संघर्ष किया था। मेरे पास केवल एक प्लेटिना (मोटरसाइकिल) थी। पिताजी मुझे पेट्रोल के लिए 60 रुपये देते थे। मैं उस रुपये से उप्पल स्टेडियम तक पहुंचने का प्रबंधन करता था, जो मेरे घर से काफी दूर था।"
Mohammed Siraj ने कहा,
"जब मुझे आईपीएल के लिए चुना गया, तो परिवार की रुपये की समस्याएं समाप्त हो गई. पिताजी ने ऑटो चलाना बंद कर दिया, मां ने घर का काम करना बंद कर दिया, हमने किराए के मकान में रहना बंद कर दिया, हमने उस दौरान एक नया घर खरीदा। मुझे और कुछ नहीं चाहिए जीवन में। मुझे बस अपने माता-पिता को खुश देने की जरूरत थी। आईपीएल ने मुझे प्रसिद्धि दी, इसने मुझे इतने सारे लोगों से मिलने और बात करने से सामाजिक दायरे में रहने के तरीके सिखाए। मैंने आईपीएल से बहुत कुछ सीखा। "
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर