मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक शानदार गेंद से अनुभवी कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब इस गेंद को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउट होने के बाद उतरी कीवी टीम को शुरूआती 3 बड़े झटके देकर उन्होंने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद पूरी टीम सिर्फ 62 रन पर ऑलराउट हो गई. ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उस गेंद को लेकर क्या बयान दिया है इस बारे में भी आपको बता देते हैं.
टेलर को आउट करने वाली गेंद को सिराज ने बताया ड्रीम बॉल
दरअसल मुंबई टेस्टमैच का दूसरा दिन बेबहद रामोंचाक रहा. पहले एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर इतिहास रचा तो जवाब में उतरी टीम इंडिया ने उन्हें 62 रन पर ऑलराउट कर एक एक और इतिहास रच दिया. इसका सबसे बड़ा श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज को जाता है. जिन्होंने ट्रैक पर अपनी स्विंग गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टेलर को आउट करने वाली गेंद को उन्होंने ड्रीम बॉल का नाम दिया है.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी प्लानिंग के बारे खुलासा करते हुए बताया कि योजना यह थी कि हमने इनस्विंग डिलीवरी के लिए फील्डिंग तैयार की थी और हमारा उद्देश्य पैड्स को हिट करना था. लेकिन, जिस तरह से मैं अपनी लय बना रहा था मैंने सोचा कि क्यों न आउटस्विंग गेंदबाजी की जाए. क्योंकि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए यह एक ड्रीम डिलीवरी थी.
इस प्लानिंग के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे भारतीय तेज गेंदबाज
इसी सिलसिले में बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि
"जब मैंने चोटिल होने के बाद प्रशिक्षण की शुरूआत की तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लक्ष्य से काफी सारी सिंगल विकेट गेंदबाजी की. वह मेरा फोकस था. जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिलता है मुझे लगातार एक क्षेत्र में हिट करना होता है और यही मेरी लय बनाने में काफी ज्यादा मदद करती है."
बीसीसीआई की ओर से साझा की गई वीडियो में अक्षर पटेल से बात करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा
"मैं विकेट में गेंद करते हुए लगातार एक एरिए को हिट करना चाहता था. इससे बल्लेबाजों के सामने काफी समस्या खड़ी होती है. जब आप ऑफ स्टंप्स के बाहर गेंद डालते हैं तो बल्लेबाज इसको छोड़ना शुरू कर देते हैं. मैं जानता था कि मुझे 3 से 4 ओवर का स्पैल मिलेगा. मैं पूरी तेजी के साथ गेंदबाजी करना चाहता था."
62 रन पर ऑलआउट हुई कीवी टीम के खिलाफ तेज गेंदबाज का रहा बोलबाला
खेल के दूसरे ही दिन चंद समय में कीवी टीम को पहली पारी में 62 रन पर ढेर करने में सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का रहा. उन्होंने पहले सलामी जोड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद रॉस टेलर को जबरदस्त अंदाज में बोल्ड करते हुए कीवी टीम को सबसे झटका दिया था. इसके बाद जेमीसन के अलावा अक भी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर सका.
From maiden Test fifty to the "dream ball" secret 👏 👍@akshar2026 & @mdsirajofficial discuss it all after #TeamIndia's superb show on Day 2 of the @Paytm #INDvNZ Test at the Wankhede. 👌 👌 - By @28anand
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Full interview 🎥 🔽https://t.co/JRpxiw8Jq2 pic.twitter.com/pEbSVMGQil