रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं मोहम्मद सिराज, हिटमैन को बताया सबसे अलग कप्तान

Published - 02 Jun 2022, 05:02 PM

'मक्खन मार रहा है..' रोहित शर्मा की तारीफ कर फंसे मोहम्मद सिराज, विराट के फैंस लगा रहे हैं जमकर फटका...

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की ही कप्तानी में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. पिछले साल से वो लगातार कोहली की कैप्टेंस में क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन, अब रोहित शर्मा की मेजबानी में वो टीम इंडिया को रिप्रजेंट कर रहे हैं. विराट की कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम और आईपीएल दोनों के लिए खेला है.

वहीं रोहित की मेजबानी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हिटमैन के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...

हिटमैन की तारीफ में तेज गेंदबाज ने जमकर पढ़े कसीदे

 Mohammed Siraj on Rohit Sharma

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का मानना है कि रोहित किसी भी खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को अच्छे से पढ़ लेते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

'खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को रोहित अच्छे से समझते हैं. जब भी हम मैदान पर मुश्किल परिस्थिति में होते हैं, वह ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो प्लान बी के साथ आपके पास आते हैं और गेंदबाज को मोटिवेट करते हैं कि वह मैच में अच्छा करे. ऐसे कप्तान के अंडर खेलना अच्छा लगता है जो अपने खिलाड़ी को समझता हो.'

ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट की ऐतिहासिक जीत में अपनी भूमिका पर बात करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा,

'मोहम्मद शमी जब चोटिल हो गए, तब मुझे खेलने का मौका मिला था. एक बात मेरे दिमाग में थी कि मुझे इंडिया ए के लिए अच्छा करना है और मैंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आठ विकेट झटके थे. इस प्रदर्शन से मुझे कॉन्फिडेंस मिला था.'

आईपीएल 2022 में बेहद खराब था सिराज का प्रदर्शन

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के हालिया करियर की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में खेले गए आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी निराश किया था. इसके चलते वो आलोचकों के निशाने पर भी थे. लेकिन, उम्मीद है कि वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे.