दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया गया था। इस सीरीज पर मेजबान टीम ने 2-1 से कब्जा किया।
शिखर धवन की कप्तानी में भारत को पहले मुकाबले में 9 रन से हार का सामना किया, जबकि बाकी के दो मुकाबलों में 7-7 विकेट से जीत हासिल की। वहीं सिराज टीम के लिए तीनों वनडे मैच में कमाल के रहे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
Mohammed Siraj अपने शानदार प्रदर्शन के चलते बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टीम के लिए किफायती गेंदबाजी की, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इस खिताब को हासिल करने के बाद उन्होंने कहा,
"सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूं। जब भी मैं गेंदबाज़ी करता हूं, मैं अपना 100 फ़ीसदी देने का प्रयास करना हूं। मुझ पर यह ज़िम्मेदारी है कि मैं अच्छी गेंदबाज़ी करूं। नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करते समय मुझे पता चलता है कि कहां गेंदबाज़ी करनी चाहिए। बतौर तेज़ गेंदबाज़ आपके अंदर जुनून रहना चाहिए।"
Mohammed Siraj ने भारत के लिए की किफायती गेंदबाजी
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के लिए काफी किफायती रहे। उन्होंने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए। सीरीज का पहला मुकाबला ऐसा रहा है, जहां सिराज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके। हालांकि बाकी के दो मुकाबलों में उन्होंने कम से कम दो सफलता अपने नाम की।
दूसरे वनडे मैच में 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट चटकाई, जबकि आखिरी मैच में उन्होंने दो विकेट ली। सिराज ने इन मुकाबलों में करीब 4 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वनडे क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है।