"मैं वर्ल्ड कप में था लेकिन..." न्यूज़ीलैंड की धज्जियां उड़ाने के बाद भावुक हुए Mohammed Siraj, वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने पर छलका दर्द

Published - 22 Nov 2022, 09:24 AM

Mohammed Siraj 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर चार अहम विकेट हासिल की। नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 19.4 ओवरों में 161 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। वहीं कीवी टीम की पारी के खत्म होने के बाद सिराज अपनी गेंदबाजी को लेकर बयान दिया।

Mohammed Siraj ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

No description available.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। जहां टीम के सभी गेंदबाज बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए, वहीं सिराज ने टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी की। इसी बीच न्यूज़ीलैंड की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि,

मैं हाल के WC में स्टैंडबाय था, मैंने अपनी लेंथ पर काम किया, हार्ड लेंथ हिट करने की कोशिश की। मैं उसी विचार के साथ गया था, अगर उन्हें स्कोर करना है, तो उन्हें अच्छे शॉट लगाने होंगे। मुझे नहीं लगता कि शॉर्ट बाउंड्री को देखते हुए 160 का स्कोर बहुत बड़ा है, हमारे गेंदबाजों को अच्छा काम करने का श्रेय जाता है।

Mohammed Siraj ने दिखाई अपनी दमदार गेंदबाजी

Mohammed Siraj

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज (Mohammed Siraj) ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब सताया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 17 रन लुटाते हुए चार सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 4.25 का रहा। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से चार विकेट निकाली, जबकि हर्षल पटेल के हाथ एक ही सफलता लगी। इनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। वहीं युजवेंद्र चहल मेहमान टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए एक भी विकेट नहीं चटकाया। गेंदबाजी करते हुए उनका इकानॉमी रेट 11.67 का रहा।

Tagged:

team india Mohammed Siraj Mohammed Siraj 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर