भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला खत्म हो चुकी है। एकदिवसीय सीरीज पर बांग्लादेश तो टेस्ट सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा किया। इस सीरीज में गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा। सिराज जब बांग्लादेश से वतन वापसी कर रहे थे। तभी उनका एक बैग एयरपोर्ट पर ही रह गया था। इसके बाद सिराज (Mohammed Siraj) ने एयर विस्तारा को ट्वीट कर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने भी सिराज को रिप्लाई दिया।
Mohammed Siraj ने बैग ढूंढने की मांग
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी भारत के लिए फ्लाइट से रवाना हो रहे थे तो एयरपोर्ट से सिराज का एक बैग गायब हो गया है। जिसके बाद उन्होंने एयर विस्तारा को इसकी शिकायत दर्ज की थी। अब उन्होंने एक ट्विट के जरिए बैग ढूंढने की अपील की है। सिराज (Mohammed Siraj) ने लिखा कि,
“मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट नंबर यूके 182 और यूके 951 में ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था. चेक इन के वक्त तीन बैग थे, जिनमें से एक गुम हो गया। मुझे उम्मीद है कि बैग मिल जाएगा और बिना देरी के मुझ तक पहुंच जाएगा। हालांकि अब तक मुझे इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है। उस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप उसे खोजने की प्रक्रिया शुरू करें और जितनी जल्दी हो सके उसे हैदराबाद भेज दें।”
Mohammed Siraj को दिया एयर विस्तारा ने रिप्लाई
सिराज (Mohammed Siraj) की अपील के बाद एयर विस्तारा के स्टाफ ने उनको सांत्वना देते हुए जवाब में एक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा कि,
“हैलो मिस्टर सिराज. यह सुनकर आश्चर्य हुआ। हमारा स्टाफ आपके बैग का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश करेगा और जितनी जल्दी हो सके आपको अपडेट भी देगा। प्लीज आप जब भी वक्त मिले तो अपना कॉन्टेक्ट नंबर हमें सेंड कर दीजिएगा।”
बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एकदिवसीय सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। साथ ही सिराज टेस्ट सीरीज में भी विकेट लेने में नाकाम साबित हुए। वहीं उनकी झड़प पूरी सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास से देखी गई थी।