Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

टीम इंडिया के ‘मियां भाई’ यानी मोहम्मद सिराज ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने शानदार प्रदर्शन से जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति लगभग 57 करोड़ रुपये है. वह सालाना 10 करोड़ रुपये कमाते हैं और उनकी मासिक आय लगभग 60 लाख रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई से मिलने वाला वार्षिक अनुबंध, मैच फीस, आईपीएल वेतन और ब्रांड एंडोर्समेंट है.

2024 में मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ कितनी है?

नाम मोहम्मद सिराज
कुल नेटवर्थ 57 करोड़ रुपये
उम्र 30 साल
डेट ऑफ बर्थ 13 मार्च 1994
जन्म स्थान जुबली हिल्स, हैदराबाद, भारत
भूमिका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं
वेतन 5 करोड़ रुपये (बीसीसीआई का ए अनुबंध)
आईपीएल वेतन 8 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
ब्रांड एंडोर्समेंट MyCircle11, Be O Man, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, MyFitness, SG और ThumsUp

मोहम्मद सिराज की बीसीसीआई सैलरी

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

2023-24 के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी नवीनतम अनुबंधों के अनुसार, मोहम्मद सिराज को ग्रेड बी अनुबंध से ग्रेड ए अनुबंध में पदोन्नत किया गया. वर्तमान में बीसीसीआई से उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा, उन्हें प्रत्येक टी20I मैच के लिए 3 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये की फीस मिलती है.

मोहम्मद सिराज की आईपीएल सैलरी

मोहम्मद सिराज को 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये की भारी रकम पर रिटेन किया था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 में इसी कीमत पर बरकरार रखा. सिराज 2017 से आईपीएल में खेल रहे हैं और अब तक कुल 27 करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं.

मोहम्मद सिराज ब्रांड एंडोर्समेंट

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

‘मियाँ मैजिक’ के नाम से मशहूर, मोहम्मद सिराज का ब्रांड वेल्यू काफी ज्यादा है. सिराज कई बड़े ब्रांड्स का प्रचार करते हैं. इनमें MyCircle11, Be O Man, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, MyFitness, SG और ThumsUp जैसे ब्रांड शामिल हैं. सिराज ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं.

मोहम्मद सिराज का घर

मोहम्मद सिराज के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान घर है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. सिराज की घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. 

मोहम्मद सिराज का कार कलेक्शन

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज के पास कारों का एक शानदार कलेक्शन है. सिराज के गैराज में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, रेंज रोवर वोग, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा थार हैं. बता दें कि, आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें एक महिंद्रा थार गिफ्ट की थी.

कार  कीमत
मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास 1.80 करोड़ रुपये
बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ 68.90 लाख रुपये
रेंज रोवर वोग 1.90 करोड़ रुपये
टोयोटा फॉर्च्यूनर 33.43 लाख रुपये
महिंद्रा थार 10.98 लाख रुपये

Tagged:

मोहम्मद सिराज नेटवर्थ FAQs:

मोहम्मद सिराज की कुल नेटवर्थ कितनी है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति लगभग 57 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मोहम्मद सिराज की बीसीसीआई सैलरी कितनी है?

मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई के 2023-24 अनुबंध में ग्रेड ए में पदोन्नत किया गया. वर्तमान में उनकी बीसीसीआई सैलरी 5 करोड़ रुपये है.

मोहम्मद सिराज की आईपीएल फीस कितनी है?

मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये की भारी रकम पर रिटेन किया था.

मोहम्मद सिराज के पास सबसे महंगी कार कौन सी है?

मोहम्मद सिराज के गैराज में रेंज रोवर वोग के रूप में सबसे महंगी कार मौजूद है, जिसकी कीमत 1.90 करोड़ रुपये है.

मोहम्मद सिराज का घर कहां है?

मोहम्मद सिराज के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान घर है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं.