मोहम्मद सिराज की मां ने मैच से पहले अपने बेटे को दी थी खास चीज, जिसके बूते मियां भाई ने न्यूज़ीलैंड के जबड़े से छीनी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Siraj

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की. वह अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में पहली बार अपने लोकल ग्राउड के सामने खेले. इस मुकाबले में उनका परिवार भी सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहा और सभी लोग बहुत ही खुश नजर आ रहे थे. सिराज ने इस मुकाबले के अपने आखिरी ओवर में मैच भारत की झोली में डाल दिया था, वहीं मैच के बाद उनकी मां ने अपने बेटे के लिए दिल छू लेने वाली बात कही है.

होम ग्राउंड पर सपोर्ट करने पहुंचा Mohammed Siraj का परिवार

Mohammed Siraj's family Mohammed Siraj's family

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने काफी संघर्षों के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. सिराज एक गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे और उनकी मां शबनम बेगम एक गृहिणी है उनके भाई मोहम्मद इस्माइल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

बुधवार को न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला सिराज के होम ग्राउंड हैदराबाद में खेला गया. इस मैच को देखने को उनका पूरा परिवार आया था. परिवार के सभी लोग सिराज की प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए.

सिराज की मां ने बेटे के प्रदर्शन पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

publive-image

इन दिनों सिराज गेंदबाजी में कहर ढा रहे हैं. वह विश्व कप से पहले अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस करते हुए 10 ओवरों में 46 रन देकर अहम 4 विकेट अपने नाम किए.

वहीं इस मैच बेटे को सपोर्ट करने पहुंची सिराज की माता जी शबनम बेगम ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहे और वर्ल्ड कप में भी खेले.'' BCCI ने मोहम्मद सिराज की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि मैच से पहले सिराज अपनी मां से मिलने घर गए थे. उस समय वह नमाज पढ़ रही थी, अचानक से अपने बेटे को देखकर वह चौंक गई, साथ ही एक बिना बताए आने पर डांट भी लगाई. क्योंकि वह इस वजह से उनके लिए कुछ खास नहीं बना पाई थी. सिराज ने इसके बदले में मां से सिर्फ उनका आशीर्वाद मांगा, जाहिर है यह उनकी मां की दुआओं की ही ताकत है जो उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई.

यहां देखें पूरा वीडियो - 

यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ के बेटे को बनाया गया कर्नाटक की टीम का कप्तान, पिता की तरह ही करते हैं गेंदबाजों की ‘पिटाई

Mohammed Siraj IND vs NZ 2023