Team India: भारतीय टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से पीठ की चोट के कारण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. एशिया कप, टी 20 विश्व कप से बाहर रहे बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और वनडे सीरीज से भी बाहर हैं और संभवत: वे इस साल IPL में भी नहीं खेलेंगे. बुमराह पिछले कई वर्षों से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी अटैक के मुख्य हथियार रहे हैं.
बुमराह जब जब किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर हुए तब तब लगा टीम इंडिया (Team India) उन्हें मिस करेगी और उनकी गैरमौजूदगी का टीम पर बड़ा असर होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही हैै और अगर भारत कोई मैच हारा भी है तो वो बल्लेबाजी की वजह से. इसलिए ऐसा लगता है कि टीम इंडिया बुमराह की कमी महसूस नहीं कर रही.
सिराज का उदय
जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में लंबे समय से जो गैरमौजूदगी रही है उसे किसी गेंदबाज ने अगर महसूस नही होने दिया है तो वो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). सिराज ने जब भी और जिस भी फॉर्मेट में गेंदबाजी का मौका मिला है उसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है.
बुमराह की तरह वे शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने में तो सफल रहे ही हैं जमी जमाई साझेदारियां भी उन्होंने खूब तोड़ी हैं. खासकर, वनडे क्रिकेट में वे भारत के सबसे विश्वसनिय गेंदबाज बनकर उभरे हैं और अपने दमपर भारत को कई मैच जिताए हैं. सिराज के (Mohammed Siraj) इसी प्रदर्शन ने क्रिकेट फैंस को बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी है.
सिराज का हालिया प्रदर्शन
सिराज (Mohammed Siraj) ज्यादातर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे हैं और बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. सिराज के अगर वनडे के आंकड़ों पर गौर करें तो वो किसी भी दूसरे भारतीय गेंदबाज पर भारी है. सिराज ने 2023 में 5 वनडे खेले हैं जिसमें 14 विकेट लिए हैं. वहीं 2022 में खेले 15 मैचों में सिराज ने 24 विकेट झटके थे. वनडे क्रिकेट में ऐसे प्रदर्शन से सिराज ने ना सिर्फ बुमराह की कमी को भर दिया है बल्कि दूसरे गेंदबाजों से ज्यादा प्रभावी नजर आए हैं. सिराज ने 17 टेस्ट में 47, 21 वनडे में 38 और 8 टेस्ट में 11 विकेट लिए हैं.
सिराज में छिपा है भविष्य
भारतीय टीम में मौजूदा दौर में कई तेज गेंदबाज हैं और सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हाल के कुछ महीनों में जो प्रदर्शन सिराज (Mohammed Siraj) ने किया वो कोई नहीं कर पाया है. अपने प्रदर्शन के बलबूते सिराज ना सिर्फ आज टीम इंडिया के वनडे और टी 20 में नियमित सदस्य बन गए हैं बल्कि 28 वर्षीय सिराज में अब बुमराह की जगह भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य देखा जा रहा है. सिराज अगर ऐसे ही कमाल करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब बुमराह को पीछे छोड़ते हुए वे भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच उमेश यादव पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का अचानक हुआ निधन