हार्दिक नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ये भारतीय खिलाड़ी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

author-image
Mohit Kumar
New Update
World Cup 2023: हार्दिक नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ये भारतीय खिलाड़ी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 5 में से 5 मैच जीतकर मेजबान पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बैठे हैं। सेमीफाइनल में अपने पैर मजबूती से जमाने के लिए अब भारत को रविवार को गतविजेता इंग्लैंड का सामना करना है।

जो फिलहाल वर्ल्ड चैंपियंस की तरह खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतते हुए अपनी प्लेइंग एलेवन की कमजोर कड़ी को दूर करना चाहेगी। जिसके चलते एक खिलाड़ी को फ्लॉप प्रदर्शन के चलते बाहर बैठना पड़ सकता है।

World Cup 2023 के बीच इस खिलाड़ी पर गिरी गाज

publive-image

दरअसल, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में टॉप पर बने हुए मोहम्मद सिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन अभी तक वे भारतीय टीम और अपने द्वारा सेत किए गए पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं। सिराज का मुख्य काम पहले 10 ओवर में विकेट लेकर देना है जिसे करने में उन्हें निराशा हाथ लगी है। इसके अलावा उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं। जो कतई रूप से टीम के दूसरे मुख्य पेसर के लिहाज से कुछ खास नहीं है।

ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

publive-image

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर बिठाने के पीछे मोहम्मद शमी की वापसी भी अहम भूमिका निभा सकती है। क्योंकि पहले 4 मैचों में बाहर बैठने के बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने न्यूज़ीलैंड जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर साबित कर दिखाया कि वर्ल्ड कप के बड़े स्टेज और भारत की स्थिति में उन्हें बाहर नहीं बैठाया जा सकता है। ऐसे में संभावना है कि टीम प्रबंधन अब मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी के रूप में अपना दूसरा मुख्य तेज गेंदबाज ढूंढ ले।

World Cup 2023 में क्यों असरदार नहीं हो रहे Mohammed Siraj

वर्ल्ड कप 2023 के बीच Mohammed Siraj को मिली सबसे बुरी खबर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की, श्रीलंका को मात्र 50 रन पर समेटने में सिराज ने 6 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। लेकिन अभी तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उनका प्रदर्शन निखर नहीं सका है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सिराज पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी गेंदबाजी में नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। भारतीय पिचों पर पेसर को अधिक मदद ना होने की वजह से भी सिराज के विकेटों का खाता सूना पड़ा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने पार्टनरशिप तोड़ अपने कौशल का प्रमाण दिया था।

यह भी पढ़ेंवर्ल्ड कप से चोटिल बताकर किया बाहर, अब अक्षर पटेल ने मचाई तबाही, 192 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी ठोक अगरकर के मुंह पर जड़ा तमाचा

team india Mohammed Siraj World Cup 2023