New Update
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल पाने के लिए कई खिलाड़ी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन चलते बड़ी दावेदारी पेश कर दी है. लेकिन, चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने की हिम्मत नहीं दिखा पाए रहे हैं.
लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ लगाए मौका दिए जाने के बावजूद भी एक प्लेयर ने भारतीय कप्तान समेत चयनकर्ताओं को निराश किया. ऐसे में उस खिलाड़ी के लिए भविष्य में रास्ते बंद होते दिख रहे हैं. आखिर वह खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं.
Team India में जगह नहीं बना पाएगा ये खिलाड़ी
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया (Team India) के सीनियर गेंदबाजों में एक हैं. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह टीम को मुश्किल घड़ी में विकेट चटकाकर दें.
- लेकिन, सिराज बुरे पेज से गुजर रहे हैं. वह सटीक लाइन लेंथ बॉलिंग नहीं कर पाए रहे हैं.
- एशिया कप के बाद आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं. वनडे विश्व कप से लेकर टी20 विश्वकप में उन्होंने अपनी खराब गेंदबाजी से कप्तान को निराश किया.
- ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उनकी यह आखिरी सीरीज हो सकती है. चयनकर्ता उनकी जगह किसी ओर गेंदबाज को चांस दें सकते हैं.
तीसरे वनडे में जमकर हुई धुलाई
- भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला गया. भारत को सीरीज बचाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए थी. इसलिए खराब फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कप्तान ने वापसी करने का एक और चांस दिया.
- लेकिन, मानों सीरीज में फॉर्म में ना लौटने की कसम खाई हो. उन्होंने खराब बॉलिंग की. श्रीलंका बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की. सिराज ने शुरूआती 6 ओवरों में 9.70 की महंगी इकॉनॉमीसे 58 रन लुटा दिए और कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके.
सिराज की टीम से हो सकती है छुट्टी?
- सिराज बुरी फॉर्म से जुझ रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है. IPL 2024 में उनका प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है. उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए. उनकी जमकर धुलाई हुई. इस वजह से कप्तान रोहित ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए.
- उन्होंने वनडे विश्व कप में 8 मैचों में 10 विकेट लिए. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी 6 मैच खेल सके और सिर्फ 4 विकेट लेने में ही सफल रहे हैं. ऐसे में उनका टीम इंडिया (Team India) में बने रहने की संभावना कम है.
यह भी पढ़े: कुमार संगाकारा ने कर दी भविष्यवाणी, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड