Mohammed Siraj: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ड्रॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद पूरे देश गुस्से में हैं. इस घटना के बाद हर भारतवासी सर शर्म से झुक गया है. क्योंकि, हर साल केवल कैलेंडर बदलता है. क्योंकि, निर्भया रेप कांड के बाद भी कुछ नहीं बदला है. हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं.
बंगाल में जिस तरह से डॉक्टर के साथ भयानक बलात्कार किया ऐसा तो जानवर भी किसी से सा थ नहीं करते हैं. वहीं इस मामले पर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj का बंगाल रेप पर फूटा गुस्सा
- बंगाल में 32 वर्षीय महिला ड्रॉक्टर के साथ हुए रेप और निर्मम हत्या के बाद देश में लोग न्याय के लिए सड़को पर उतर गए हैं.
- भारत में देश व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग काफी गुस्से में हैं और अस्पताल में डॉक्टरों के लिए सुरक्षा की डिमांड कर रहे हैं.
- इस घटना ने आम नागरिक को नहीं बल्कि क्रिकेटरों को भी जंझोकर रख दिया है. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी इस क्रूरता पर अपने आप को चुप नहीं रख पाए.
- सिराज ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई.जिसमें भारत में महिलाओं के साथ अगल-अलग राज्यों में रेप की घटनाओं के बारे में जिक्र किया.
Bengal Rape Case: ''पुरुष तो पुरुष ही रहेंगे, है ना ?"
- भारत में रेप के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. NCRB ने साल 2021 में एक रिपोर्ट सांझा की थी. जिसमें बताया गया था कि भारत में एक दिन में औसतन 87 रेप की घटना होती हैं.
- जबकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी में प्रतिदिन 5-6 से मामले सामने आते है.
- अधिकांश मामलों में महिलाओं को ही दोषी ठहराया जाता है. लड़कियों के देर रात निकलने और छोटे कपड़ों का आधार बनाया जाता है.
- क्या कभी पुरूषों ने अपनी गरेमान में झांकने की कोशिश की है? जब लड़के आधी रात को घूम सकते हैं तो लड़कियों को यह आजादी क्यों नहीं मिलनी चाहिए.
- यही वजह है मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पुरूषों पर हमला बोलते हुए अपनी पोस्ट में लिखा,
इस बार आपके पास क्या बहाना है या क्या यह अभी भी उसकी गलती है, क्योंकि पुरुष तो पुरुष ही रहेंगे, है ना?".
Mohammed Siraj made an emotional post on the rape case of female doctor in bengal pic.twitter.com/8PGjks54x9
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) August 17, 2024
यह भी पढ़े: अमेरिका ने भारत को दिया ना भरने वाला जख्म, टीम इंडिया से छीना शोएब अख्तर जैसा खूंखार गेंदबाज