वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा देश, रोहित-विराट समेत पूरी टीम हैरान, फैंस के बीच खलबली

Published - 30 Jun 2023, 08:21 AM

mohammed siraj leave for west indies before team india

WI vs IND: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल में मिली करारी हार के पूरे 1 महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई की ओर से टेस्ट और वनडे शृंखलाओं के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इस बीच 1 खिलाड़ी के फैसले ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरन करके रखा दिया है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने अचानक टीम का साथ छोड़ विदेश जाने का प्लान कर लिया है।

Team India के दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा साथ

Team India - Mohammed Siraj
Team India - Mohammed Siraj

दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए टीम इंडिया (Team India) कल यानि 1 जुलाई को रवाना होने वाली है। लेकिन पूरी टीम के उड़ान भरने से पहले ही मोहम्मद सिराज देश छोड़ विदेश रवाना हो गए हैं। घबराइए मत, मोहम्मद सिराज और कहीं नहीं बल्कि वेस्टइंडीज ही जा रहे हैं। इस बात की जानकारी टेस्ट टीम के विकेटकीपर केएस भरत की इंस्टा स्टोरी से हासिल हुई है।

केएस भरत की ओर से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें मोहम्मद सिराज उनके साथ है। हैरानी की बात ये है कि अभी सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों के ही वेस्टइंडीज रवाना होने की जानकारी सामने आई है। वहीं खबर है कि पूरी टीम और हेडकोच राहुल द्रविड़ 1 जुलाई को उड़ान भरेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

मोहम्मद सिराज के शानदार आंकड़े

Mohammed Siraj - Team India
Mohammed Siraj - Team India

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिहाज से वेस्टइंडीज दौरा अहम माना जा सकता है क्योंकि अबकी बार चयनकर्ताओं की ओर से कई बड़े कदम उठाए गए हैं। जिसके तहत वनडे से अर्शदीप सिंह का पत्ता कट चुका है तो वहीं जयदेव उनादकट को अचानक मौका मिला है। ऐसे में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज बन जाते हैं।

बीते 1 साल में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपना जौहर दिखाया है। जिसके चलते उन्होंने वनडे रैंकिंग में नंबर-2 का पायदान भी अपने नाम किया हुआ है। बात की जाए आंकड़ों की तो मोहम्मद सिराज ने 19 टेस्ट और 24 वनडे मैचों में क्रमश: 52 और 43 विकेट अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए Team India -

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें - शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ ने तोड़ा विराट कोहली का घमंड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Tagged:

Mohammed Siraj WI vs IND 2023 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.